जशपुर। ट्रक व स्कार्पियो के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में स्कार्पियो चालक सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तपकरा पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन में फंसे मृतकों को बाहर निकाला गया। वहीं ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है। उक्त घटना जशपुर जिले के तपकरा थाना अंतर्गत पुलिस चौकी ऊपरकछार क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक तपकरा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी ऊपरकछार अंतर्गत ग्राम केरसई के मुख्य मार्ग पर आज शाम करीब 6.45 बजे तपकरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक व कुनकुरी की ओर से आ रही स्कार्पियो क्रमांक सीजी-22/ 7017 में जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि स्कार्पियो के न सिर्फ परखच्चे उड़े बल्कि वह बुरी तरह चपट गई। जिससे स्कार्पियो चालक संजू खलखो (26 वर्ष) स्टेयरिंग में ही बुरी तरह से फंस गया और उसकी मौत हो गई। साथ ही उसमें सवार दिलीप राम (52 वर्ष) की भी मौत हो गई। पुलिस की मानें तो ट्रक चालक को मामूली चोट आई है।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत मेे ले लिया है। वहीं मृतकों के शव को भारी मशक्कत कर स्कार्पियो से बाहर निकाला गया, जिनका कल सुबह तपकरा अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
श्रमिक की संदिग्ध मौत
रायगढ़। एक युवक आज सुबह अचानक गिर कर बेहोश गया, जिसे उपचार के लिए अस्प्ताल लेकर पहुंचे तो कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम महापल्ली निवासी गुपत उरांव पिता जगत राम 36 वर्ष रोजी-मजदूरी का काम करता था। ऐसे में गुरुवार को भी उसने सुबह उठकर काम पर जाने के लिए तैयार हो रहा था। इस दौरान अचानक उसने आंगन में गिरकर बेहोश गया। जिसे देखते ही परिजनेां ने उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुछ देर उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
ट्रक व स्कार्पियो में जबरदस्त भिडंत
स्कार्पियो चालक सहित दो की मौत, तपकरा के केरसई मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा
