रायगढ़। जिला के तमनार ब्लॉक के ग्राम पंचायत हमीरपुर पानी की किल्लत से जूझ रहा है। हालात यह है कि पानी के लिए महिला और पुरूष दोनों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इसका कारण यह है कि 13 जून को हमीरपुर क्षेत्र में तेज आंधी तूफान आया था, जिसके बाद इस क्षेत्र के कई बिजली खंभे गिर गए। इससे गांव में तीन फेस बिजली लाइन सप्लाई व्यवस्था ठप हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि इस बारिश के सीजन में हमीरपुर गांव में पानी को लेकर समस्या बढ़ गई है। गांव में करीब 15 हैंडपंप हैं, पर उसमें भी कई बंद हालत में हैं और मात्र 1-2 ही चालू है। इसके अलावा दो शासकीय कुंए हैं, जिसमें पानी लेने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। गांव में लोगों की पूर्ति के लिए ये कुंए भी पर्याप्त साबित नहीं हो रहे।
करीब 350 परिवार प्रभावित
गांव के हरीराम गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत हमीरपुर में लगभग 350 परिवार है और तकरीबन 18 सौ आबादी वाला यह गांव हैं। इस बारिश के सीजन में गांव के लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बिजली खंभे को लेकर जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन व्यवस्थित नहीं किया जा रहा है।
नहीं बने टूटे बिजली खंभे, कई बार दे चुके सूचना
्रहमीरपुर क्षेत्र में आंधी तूफान आने के बाद 13 जून को बिजली खंभे टूट गए थे। जिसे अब एक महीने होने को है, लेकिन बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा सुधार नहीं कराया गया। गांव के उपसरपंच आशीष मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत के पीछे बड़ी टंकी में पानी नहीं भर पाने के कारण समस्या है। टूटे बिजली खंभो को लेकर जानकारी दी जा चुकी है। पानी को लेकर गांव में समस्या बनी हुई है।