रायगढ़। शहर से डेंगू को खत्म करने एंटी लार्वी दवा का छिडक़ाव किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन शहर की कई नालिया जाम भी पड़ी है, लेकिन उसकी सफाई नहीं होने से डेंगू का खतरा कम होने की संभावना नहीं है।
निगम प्रशासन द्वारा शहर में डेंगू पर नियंत्रण कार्य तेज कर दिया गया हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग एवं निगम को टीम द्वारा सोर्स रिडक्शन के साथ लोगों में डेंगू से बचने जन जागरूकता भी लाई जा रही है। इसी तरह ठहरे हुए साफ पानी में जले हुए मोबिल डालने के साथ एंटी लार्वी साइट पाउडर एवं लिक्विड का छिडक़ाव किया गया। गुरुवार को संजय मार्केट में मेलाथियान पाउडर का छिडक़ाव किया गया। साथ ही वार्ड क्रमांक 4, 6, 7, 9, 12, 15 एंटी लार्वी साइट लिक्विड का स्प्रे मशीन से छिडक़ाव करते हुए लोगों को जागरूक भी किया गया कि अपने घरों के आसपास खुद से साफ-सफाई रखें, साथ ही कूलर व अन्य जगह घरेां के छत पर पानी जमा न होने दें, अगर पानी जमा हो रहा है तो उसकी निरंतर सफाई करें, ताकि डेंगू का लार्वा न पनप सके।
कई नालियां पड़ी हैं जाम
उल्लेखनीय है कि शहर में विगत माह भर से कई नालियों की सफाई नहीं हो पाई है। जिसके चलते नालियां बजबजाते हुए दोपहर के समय तेज धूप होने पर स्मैल भी आना शुरू हो जा रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना है कि एक तरफ नगर निगम डेंगू से बचने दवा का छिडक़ाव कर रहा है तो दूसरी तरफ बजबजाती नालियां डेंगू को आमंत्रण दे रहे हैं। ऐसे में कैसे शहर डेंगू मुक्त होगा। अगर यही स्थिति रही तो दवा छिडक़ाव के बाद भी डेंगू मच्छर पनपना शुरू हो जाऐगे। जिसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ेगा।
डेंगू को लेकर किया जा रहा दवा छिडक़ाव
जाम नालियों की सफाई में निगम नहीं दे रहा ध्यान
