तमनार। जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा ’विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण दिवस’ 11 जुलाई 2024 के अवसर पर ‘‘जनसंख्या स्थिरीकरण जागरूकता अभियान‘‘ का आयोजन संयंत्र के जिप्ट सभागार में किया गया। जिसमें विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण दिवस आयोजित करने के लक्ष्यों एवं समाज के सम्मुख आदर्श उद्धहरण प्रस्तुत करने वाले 15 आदर्श दम्पतियों को स्मृति चिंह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
गौरतलब हो कि विश्व जनसंख्या दिवस सम्पूर्ण विश्व में जनसंख्या के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को मनाया जाता है। इसकी शुरूवात वर्ष 1989 में यूएनडीपी के द्वारा की गई। इस वर्ष के थीम ’’किसी को पीछे न छोड़ें, सबकी गिनती करें’’ के साथ मनाया जा रहा है। कार्यक्रम डॉ.ए.के.मिंज, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी के मुख्य आतिथ्य, श्री आर.डी. कटरे, उपाध्यक्ष, जेपीएल तमनार, तमनार के अध्यक्षता, श्री ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष सीएसआर. जेपीएल तमनार, श्री घनश्याम प्रधान, विकासखण्ड चिकित्सा कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. हेमेन्द्र साहू चिकित्सा अधिकारी सीएसआर तमनार एवं श्री राजेश रावत, सहायक महाप्रबंधक, जेपीएल तमनार के गरीमामय विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम केे विषय एवं पृष्ठभूमि पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करते हुये सीएसआर जेपीएल तमनार के श्री राजेश रावत ने कहा कि संपूर्ण विश्व में जनसंख्या स्थरीकरण के प्रति जागरूकता हेतु प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को ’विश्व जनसंख्या दिवस’ मनाया जाता है। इसी क्रम में आज यह जनसंख्या स्थरीकरण दिवस मनाने के साथ जनजागरूकता अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है तथा यह अभियान सप्ताह भर क्षेत्र के विभिन्न गांवों कसडोल, बुडिय़ा, कठरापाली, आमगांव एवं ग्राम राबो में संचालित किये जायेगें। जिसके अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जनसंख्या स्थरीकरण के प्रति क्षेत्रवासियों को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा।
श्री ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, सीएसआर, जेपीएल तमनार ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण जागरूकता कार्यक्रम अपनाने वाले दम्पति देशहित में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होनें इस वर्ष के थीम ’’किसी को पीछे न छोड़ें, सबकी गिनती करें’’ पर विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह थीम यह सुनिश्चित करती है कि संख्या में सभी का उचित प्रतिनिधित्व हो। चाहे उनकी पृष्ठभूमि, राष्ट्रीयता, भूगोल या सामाजिक आर्थिक स्थिति कुछ भी हो। उन्होनें आश्वस्त किया कि जेेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करेगी व आने वाले दिनों में इस प्रकार के अनेक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन में अपनी सहभागिता निभाती रहेगी। श्री आर.डी. कटरे अपने सम्बोधन में क्षेत्र के लोगों को परिवार नियोजन हेतु आगे आने के आग्रह किया। उन्होनें कहा कि महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों को परिवार नियोजन हेतु आगे आना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में डॉ. ए.के. मिंज ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित परिवार नियोजन व जन कल्याण के विभिन्न योजनाओं के बारे में विवरण प्रस्तुत करते हुए जनसंख्या नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए महिला नसबंदी व पुरूष नसबंदी अपनाने की सलाह व जागरूकता कार्यक्रम आयोजन करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर जेपीएल संयंत्र निकटस्थ विभिन्न ग्रामों के 15 जोड़े आदर्श व जिम्मेदार दंपत्तियों, जिनका विवाह 18 वर्ष व 21 वर्ष के बाद हुआ हो तथा पहली संतान के दो वर्ष के बाद व दूसरा बच्चा पहले बच्चें के तीन वर्ष के बाद हुआ हो तथा ऐसे माता अथवा पिता जिन्होंने एक या दो बच्चे के बाद नसबंदी करा ली हो का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों से आये महिला, पुरूष, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, जेएसपीएल फाउण्डेशन द्वारा संचालित वात्सल्य परियोजना के स्वास्थ्य संगिनियॉ व ग्राम प्रेरक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सुश्री नीतू सारस्वत ने किया।