रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सुबह से चल रही मंथन बैठक शाम करीब 6 बजे खत्म हुई। इस बीच मेयर एजाज ढेबर ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के सामने शक्ति प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में ढेबर समर्थक राजीव भवन पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। वहीं दूसरी ओर बैज ने रायपुर दक्षिण विधानसभा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक के बाद बैज ने कहा कि, रायपुर दक्षिण उप चुनाव सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लड़ेंगे। हम को दक्षिण का चुनाव जीतना है। भाजपा सरकार की 6 माह की वादा खिलाफी दक्षिण के चुनाव में बड़ा मुद्दा है। रायपुर दक्षिण के चुनाव को चुनौती की तरह स्वीकार कर पार्टी परचम लहराएगी। वहीं बैज ने भाजपा कार्य समिति की बैठक में स्पीकर डॉ. रमन सिंह के शामिल होने पर निशाना साधा है। बैज ने कहा कि, विधानसभा अध्यक्ष का पार्टी बैठक में शामिल होना संसदीय परंपरा के अनुरूप नहीं है। डॉ. रमन सिंह तीन बार क मुख्यमंत्री और अनुभवी नेता उन्हें इसका ज्ञान जरूर होगा। इससे पहले बैठक में आने वाले चुनाव और संगठन को मजबूत करने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। इसमें विधानसभा घेराव के साथ ही खाद-बीज की कमी और कानून-व्यवस्था पर सरकार को घेरने की तैयारी है। कांग्रेसी इसे लेकर आंदोलन करेंगे। वहीं प्रकोष्ठ और मोर्चा की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को दी जाएगी। इससे पहले बैठक में कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा और लोकसभा में मिली हार को लेकर मंथन किया। मीटिंग में पूर्व ष्टरू भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कई दिग्गज मौजूद रहे। बैठक खत्म होने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने फैसलों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आंदोलन में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। हर महीने वरिष्ठ नेताओं की बैठक होगी। उन्हें मोर्चा और प्रकोष्ठ की भी जिम्मेदारी दी जाएगी। बैज ने बताया कि संगठन में कसावट किस तरह लाई जाए, इसे लेकर भी रणनीति बनाई गई है। महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस को भी मजबूत करने पर मंथन हुआ है।
उप चुनाव से कांग्रेस को उम्मीद
रायपुर दक्षिण बीजेपी के लिए अजेय सीट मानी जाती है। 8 बार के विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर लोकसभा सीट से शानदार जीत के बाद भी मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिली। ऐसे में चर्चा है कि इस बार इस सीट पर बीजेपी के लिए जीत की राह मुश्किल हो सकती है। कांग्रेस को उप चुनाव से इसीलिए उम्मीद है।
कांग्रेस अध्यक्ष के सामने ढेबर का शक्ति प्रदर्शन
प्रत्याशी बनाने की मांग पर नारेबाजी
