रायगढ़। जिले के ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ अधिवक्ता एवं स्वामी बालकृष्ण पुरी विधि महाविद्यालय रायगढ़ के प्राध्यापक कृष्णगोपाल स्वर्णकार का हृदयाघात से आकस्मिक निधन आज दस जुलाई को हो गया है। वहीं (शासी निकाय) स्वामी बालकृष्ण पुरी विधि महाविद्यालय रायगढ़ के अध्यक्ष व संजीवनी नर्सिंग होम के डायरेक्टर पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी ने बेहद अफसोस व्यक्त करते हुए और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ब्रम्हलीन स्वर्णकार स्वामी बालकृष्ण पुरी विधि महाविद्यालय में लगभग 35 वर्ष तक निरंतर प्राध्यापक रहे हैं। उनके मृदुभाषी एवं मिलनसार स्वभाव से सभी परिचित हैं। महाविद्यालय में इनका कार्यकाल सराहनीय रहा है एवं महाविद्यालय में अध्यापन कार्य के अलावा विभिन्न गतिविधियों में भी तथा महाविद्यालय के विषम परिस्थितियों में वे सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। कर्तव्यनिष्ठ, हंसमुख, व्यवहार कुशल एवं समाजसेवी श्री स्वर्णकार के आकस्मिक देवलोक गमन से समाज में अपूर्णीय क्षति हुई है। इसी तरह वेदना के इन क्षणों में महाविद्यालय शासी निकाय एवं महाविद्यालयीन स्टाफ ने भी अपनी संवेदना प्रकट कर ब्रम्हलीन स्वर्णकार को अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित कर परमपिता परमेश्वर से यह प्रार्थना की दिवंगत आत्मा को शांति मिले एवं शोक संतप्त परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति एवं संबल प्रदान करें।