रायगढ़. रेलवे स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्यो को जल्दी पूरा करने व नए कार्य शुरू करने को लेकर लगातार निरीक्षण चल रहा है। इस दौरान मंगलवार को सीनियर डिसीएम अपने दल-बल के साथ पहुंचे थे, जहां ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों की क्लस लगाई।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना के तहत सौंदर्यीकरण का काम विगत कई माह से चल रहा है, लेकिन अभी तक दस प्रतिशत भी काम पूरा नहीं हो पाया है। साथ ही अभी कई और काम होना है, लेकिन उसका श्रीगणेश भी नहीं हो पाया है। जिसको लेकर लगतार अधिकारियों का दौरा कार्यक्रम चल रहा है। इस बीच मंगलवार को बिलासपुर जोन के सीनियर डीसीएम अनुराग सिंह अपने दल बल के साथ रायगढ़ पहुंचे थे। जहां उन्होंने स्टेशन के सामने चल रहे निर्माण कार्यों का जयजा लिया। जिसमें पाया गया कि यह कार्य माहभर पहले हो जाना था, लेकिन ठेकेदार के ढुलमुल रवैये के चलते अभी तक कुछ काम नहीं दिख रहा है। साथ ही बरसात भी शुरू हो गया है, लेकिन नाली तक का भी काम अधर में लटका है। ऐसे में अगर तेज बारिश होती है तो स्टेशन के सामने पानी भी भर सकता है, जिससे स्टेशन आने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में सीनियर डिसीएम अनुराग सिंह ने स्थानीय अधिकारियों के साथ ठेकेदार की क्लास लगाते हुए निर्देशित किया कि काम में तेजी लाएं, ताकि समय रहते कार्य पूरा हो सके। इसके साथ ही अभी प्लेटफार्म में भी कई काम होने है, जिसको लेकर भी स्थानीय अधिकारियों व संबंधित ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि प्लेटफार्म में काम शुरू करने से पहले यह सुनिचित करें कि इससे यात्रियों को परेशानी न हो और काम भी तेजी से हो ताकि समय-सीमा में काम हो सके।
2025 तक पूरा करना है कार्य
इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि रायगढ़ स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्य 2025 तक पूरा करना है, लेकिन अभी तक 10 प्रतिशत भी काम पूरा नहीं हो पाया है। जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। साथ ही स्टेशन के बाहर चल रहे नाली निर्माण के चलते लोगों की हो रही समस्या को जल्दी दुर करने कहा। साथ ही विगत माह भर से बीच सडक़ में रेती-गिट्टी डंप किए जाने के कारण पूरी सडक़ में फैल जाने से लोगों को काफी समस्या हो रही है। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि नाली निर्माण कार्य को जल्दी करते हुए सडक़ से निर्माण सामग्री को व्यस्थित किया जाए, ताकि कोई हादसा न हो पाए।
वेटिंग हाल व पीआरएस रूम को शुरू होगा काम
सीनियर डीसीएम अनुराग सिंह ने स्टेशन के बाहर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद प्लेटफार्म नंबर एक भी गहनता से जायजा लिया और वेटिंग हाल व पीआरएस रूम का भी काम शुरू करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि काम शुरू करने से पहले वेटिंग को कहीं और शिफ्ट किया जाए, ताकि सफर करने वाले यात्रियों को समस्या न हो। वहीं बताया जा रहा है कि पीआरएस रूम व वेटिंग हाल के फर्स की ऊंचाई बढ़ाना है, इसके साथ ही कई और कार्य होना है, लेकिन ये सभी कार्य समय सीमा में ही पूरा करना है, जिसको लेकर स्थानीय अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर काम करने की बात कही।