बिलासपुर। बीसीएन डिपो बिलासपुर में एक्ट अप्रेंटिस के तहत कार्यरत श्री प्रसाद काले को कार्य के दौरान अचानक गिरते देख कर सहकर्मियों द्वारा उन्हें इलाज हेतु तुरंत रेलवे अस्पताल ले जाया गया। रेलवे अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया। स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी तुरंत सूचना दी गई। साथ ही परिजनों को भी इसकी जानकारी दी गई। मृत्यु होने के कारणों का पता पोस्ट मार्टम के बाद ही चलेगा। यह बहुत ही दुखद घटना है रेलवे प्रशासन इस पर गहरी संवेदना व्यक्त करता है । जांच के बाद कर्मचारी मुआवजा अधिनियम के तहत उनके परिजनों को मिलने वाली मुआवजा राशि उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जाएगा। भुसावल से आ रहे उनके परिजनों को रेल प्रशासन हर संभव सहायता पहुंचायेगा।
रेलकर्मी की संदिग्ध मौत

By
lochan Gupta
