रायगढ़। जिले में अपराधों के ग्राफ को कम करने के लिए पुलिस किराएदारों के सत्यापन के लिए अभियान चला रही है। मंगलवार को पुलिस ने शहर के कई मोहल्लों में सरप्राइज चेक किया।
इसके बाद पुलिस और साइबर सेल की अलग-अलग टीम एक साथ कई वार्डों में पहुंची। पूछताछ करते हुए मकान मालिकों और किराएदारों की जानकारी ली। पुलिस ने 43 मकान मालिक और किराएदारों को थाने लाया। उनसे उनके कार्यों सहित कई तरह की जानकारी पुलिस ने ली।
मकान मालिकों को सख्त हिदायत
डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने मकान मालिकों को सख्त हिदायत दी गई कि मकान मालिक अपने किराएदार और नौकर का वेरीफिकेशन करे। यदी कोई ऐसा नहीं करता है तो संबंधित मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इन मोहल्लों में हुई जांच
पुलिस ने दिनदयाल कॉलोनी, ढिमरापुर, बड़े रामपुर, इंदिरानगर, टुर्कुमुडा, कबीर चौक, सरईभद्दर, गांधीनगर, मि_ूमुडा, आईटीआई कॉलोनी चक्रधरनगर, साहेब राम कॉलोनी, मेडिकल कॉलेज, किरोड़ीमलनगर में किराएदार की जांच की गई।
कई संदिग्ध गतिविधियों में रहते हैं लिप्त
कई बार आपराधिक प्रवृत्ति से जुड़े लोग किसी घटना को अंजाम देते हैं। उसके बाद किराए का मकान लेकर रहने लगते हैं। कई संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त भी रहते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है।