सारंगढ़-बिलाईगढ़। कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बाल सन्दर्भ योजना के अंतर्गत जिले के कुल 170 गंभीर बच्चों का परीक्षण कर दवाएं उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ साय, डॉ अनिल सिदार एवम महिला बाल विकास के सेक्टर पर्यवेक्षक श्रुति चौहान, मुस्कान अग्रवाल और विजेता केशरवानी सहित आगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। योजना अंतर्गत कुपोषित बच्चों को कुपोषण के चक्र से बाहर लाकर कुपोषण की दर में कमी लाने हेतु योजना का संचालन कराया जा रहा है। इस योजना के तहत कुपोषित एवं संकटग्रस्त बच्चों को चिकित्सीय परीक्षण एवं बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
परियोजना कोसीर में महिला बाल विकास विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग की सहभागिता में सेक्टर छिंद में स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन कर नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी में हुए स्वास्थ्य शिविर में आसपास के ग्रामों के कुल 93 कुपोषित बच्चे लाभान्वित हुए।
इसी प्रकार परियोजना सारंगढ़ में महिला बाल विकास विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग की सहभागिता में सारंगढ़ शहरी, ग्रामीण, हरदी व दानसरा सेक्टर में हुए स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर में आसपास के ग्रामों के कुपोषित बच्चों की जाँच की गई और उनके अभिभावकों को पोषण आहार के सन्दर्भ में सलाह दी गई। शिविर में शहरी क्षेत्र सारंगढ़ के वार्ड 03, 13, 10, कटेली, दुर्गापाली व ग्रामीण क्षेत्र से हरदी रेडा खरवानी बड़े, खररी बड़े व परियोजना कोसीर अंतर्गत सेक्टर छिंद से परसापाली, चंदाई, गायदरहा, खोखसीपाली, बोरीदा, कुधरी, छिंद, सोडिका, कलमी, रापागुला, कटेकोनी, सराईपाली, बेलपाली के बच्चे शामिल हुए।