रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सदर बाजार में रविवार देर रात जमकर हंगामा हुआ। नशे में धुत्त कार ड्राइवर ने 2 गौवंश को टक्कर मार दी। जिससे गुस्साए लोगों ने कार में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। दरअसल, टक्कर मारने के बाद कार सवार भाग रहे थे, जिनका पीछा कर सदर बाजार में आक्रोशित युवकों ने रोक लिया और तोडफ़ोड़ कर दी। उनके बचकर कार सवार दो युवक सिटी कोतवाली पहुंचे। गौ सेवकों ने कोतवाली थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। कोतवाली पुलिस ने भीड़ से बचाकर युवकों को आजाद चौक थाने पहुंचाया। पुलिस की गाड़ी का भी लोगों ने पीछा किया।
आजाद चौक थाने में एफआईआर दर्ज
घटना के बाद आक्रोशित युवक भी आजाद चौक थाने पहुंचे और कार चालक के खिलाफ लिखित शिकायत की। प्रीतम साहू ने अपनी शिकायत में बताया कि वे गौसेवा का काम करता है। 7 जुलाई को रात 11 बजे कार ष्टत्र 04 ॥ष्ठ 6343 का ड्राइवर टाटीबंध तरफ से स्पीड़ में गाड़ी चलाते जा रहा था।
तेज रफ्तार कार ने गाय को रौंदा
इसी दौरान वंदना ऑटो के सामने बैठी गाय को टक्कर मार दी। जिससे गाय के शरीर पर गंभीर चोट आई है। वह चल भी नहीं पा रही थी। कार चालक को जब लोगों ने रुकने के लिए कहा, तो वो हादसे के बाद अपनी कार से कोतवाली तरफ भाग रहा था।
नशे में धुत्त ड्राइवर गिरफ्तार
एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि, आरोपी ड्राइवर चहल शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। वो शराब के नशे में कार चला रहा था। उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। रविवार रात को कुछ लोग थाने आए थे। गाड़ी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। उन्हें समझाइश देकर आजाद चौक थाने भेजा गया। फिलहाल जांच जारी है।