रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बिजली में कटौती और बिल में बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को प्रदेशस्तरीय धरना दिया। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बिजली बिल देखकर लोगों को 440 वोल्ट का झटका लग रहा है। अघोषित बिजली कटौती और दरों में बढ़ोतरी से जनता परेशान है। दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में 1 पैसा बिजली बिल में नहीं बढ़ाया गया। वहीं रायपुर के बिजली दफ्तर के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर साय सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। दुर्ग के पॉवर हाउस में भी कांग्रेसी धरने पर बैठे। बिलासपुर के जरहाभाठा स्थित राजीव गांधी चौक, रायगढ़ के रामनिवास टॉकीज के पास भी प्रदर्शन हुआ।
साय सरकार में सांय-सांय बिजली कटौती- कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्रियों समेत तमाम बड़े नेता बिजली कटौती पर सवाल उठा रहे हैं। बघेल लगातार अपने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की बिजली व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था कि साय सरकार में सांय-सांय बिजली कटौती हो रही है। मरकाम ने कहा 5 साल में बिजली का संकट नहीं हुआ था। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मोहन मरकाम कोंडागांव में धरने पर बैठे। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के पांच साल के कार्यकाल में इतना बिजली संकट नहीं था। भाजपा के 6 माह की सरकार में ही लोग परेशान हैं।
रायगढ़ में बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ नारेबाजी
बिजली कटौती और दरों में बढ़ोतरी को लेकर रायगढ़ में कांग्रेसी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता रामनिवास टॉकीज चौक पर एकत्र होकर नारेबाजी कर रहे हैं। तो वहीं सरगुजा में भी बिजली की कटौती एवं बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर सरगुजा कांग्रेस धरना दे रही है।
रायपुर में प्रदर्शन, पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी शामिल
रायपुर में बिजली कटौती को लेकर कुशालपुर चौक पर कांग्रेसी प्रदर्श कर रहे हैं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ यहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता मौजूद हैं। तो वहीं बिलासपुर में बिजली कटौती से परेशान लोगों ने सरकंडा के नूतन चौक में ब्लॉक क्रमांक तीन के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं। कांग्रेसी बोले पूर्व भूपेश सरकार ने 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ की थी और नियमित बिजली आपूर्ति हो रही थी। अब दिन में कभी भी बिजली गुल हो जाती है, जिससे कृषक, मरीज, स्टूडेंट, बुजुर्ग, महिलाएं बिजली कटौती से परेशान हैं। वहीं भिलाई पॉवर हाउस में धरना दे रहे पूर्व विधायक बदरुद्दीन कुरैशी, जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, संदीप निरंकारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कांग्रेस ने 2018 में जनता को बिजली का बिल हाफ करने का वादा किया था। इस वादे का असर इतना रहा कि कांग्रेस की एक तरफा जीत हुई। कांग्रेस सरकार ने पांच साल तक पूरे प्रदेश की जनता को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ दिया था। यही वजह है कि पार्टी इस मुद्दे पर इतनी मुखर है।