रायगढ़. स्थानीय प्लांट में खपाने की नियत से एक ट्रक चालक ने 10 टन कबाड़ लेकर जा रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर कबाड़ के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर में पूंजीपथरा थाना प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली कि ट्रक में अवैध कबाड़ लोड कर चालक स्थानीय प्लांट में खपाने के लिए लेकर जा रहा है। जिससे पुलिस ने मुखबीर के बताए अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी 04 एन.क्यू. 1858 को रोक कर जांच किया तो उसमें लोहे का स्क्रैप लोड़ था। जिससे पुलिस ने वाहन चालक प्रमोद साहू पिता परमेश्वर साहू 22 साल निवासी डूमरतराई थाना माना रायपुर से स्क्रैप का दस्तावेज मांगा गया तो उसके पास कोई दस्तावेज नहीं होने से पुलिस ने अवैध कबाड़ को धारा 35(क)(ड) बीएनएसएस/303(2)बीएनएस के तहत कार्यवाही कर वाहन में लोड 10 टन स्क्रैप व ट्रक को जब्त करते हुए आरोपी वाहन चालक प्रमोद साहू पर धारा सदर के तहत कोर्ट में पेश किया गया है।
10 टन अवैध कबाड़ से भरी ट्रक पकड़ाई
