रायगढ़। एक पेड़ शहीदों के नाम अभियान के तहत आज गोपालपुर के रूरल वॉरियर ग्रुप के युवकों द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया जिसके तहत 50 से अधिक पेड़ लगाये गये जिसमें युवकों द्वारा बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया गया। रूरल वॉरियर ग्रुप के युवकों द्वारा सेना में भर्ती के लिए फिजिकल की तैयारी की जाती है ग्रुप के युवकों द्वारा स्वयं की निजी सहयोग राशि एकत्रित कर यह पुनीत कार्य किया गया।
इस अवसर पर टेकचंद सिदार ने कहा कि वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन हो रहा है, प्रतिवर्ष तापमान बढ़ता ही जा रहा है। पौधारोपण से इसको कम किया जा सकता है इसलिये ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें।
उन्होंने आगे बताया कि विकास की जिस अवधारण के तहत बड़े पैमाने पर वनों की कटाई की जा रही है उसके भयावह परिणाम दुनिया के कई विकसित देशों में देखे जाने लगे। भारत ऐसी स्थिति से ज्यादा दूर नहीं इस तरह रूरल वॉरियर ग्रुप ने शहीदों के नाम पौधारोपण जैसी सकारात्मक पहल करके अन्य युवाओं को भी प्रेरणा लेने का संदेश दिया है। अगर हर व्यक्ति वर्ष में एक पौधा लगाता है और उसके पालन पोषण की जिम्मेदारी लेता है तो वह अपने आप में जलवायु परिवर्तन के इस दौर में महत्वपूर्ण है। जिसका अनुकरण अन्य युवाओं को भी करना चाहिये।
एक पेड़ शहीदों के नाम, रूरल वॉरियर ग्रुप की अनुकरणीय पहल
