रायगढ़। रायगढ़ पूर्वांचल के सुसंस्कृत ग्राम महापल्ली में श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर से भगवान जगन्नाथ,बड़े भाई भलभद और बहन सुभद्रा जी भव्य श्री गुंडीचा रथयात्रा निकाली गई। शनिवार को विधि पूर्वक पूजन अर्चन कर नेत्र उत्सव मनाया गया और आषाढ़ शुक्ल द्वितीया तिथि पर तीनों विग्रहों को रथारूढ़ किया गया। छेरा पहरा ग्राम गौंटिया प्रमोद कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। श्री जगन्नाथ मंदिर के निर्माण कर्ता श्री जितेन्द्र गुप्ता और उनके बड़े भाई चतुर्भुज गुप्ता द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया।स्थानीय जातरा मंडली बजरंग मोहल्ला के भक्तजनों ने जातरा नृत्य के साथ भगवान का स्वागत व भजन कीर्तन करते हुए देर शाम मौसी घर नीचे पारा लाया गया। ग्राम भ्रमण करते हुए भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए भक्त जनों की भीड़ लग गई। छोटे छोटे बच्चों को रथारूढ़ भगवान का प्रथम दर्शन कराया गया। गांव में रथयात्रा का मेला लगा हुआ था जिसमे बच्चे बूढ़े और जवान भी मेले का लुफ्त उठाया।