रायगढ़। काफी समय से ओडिशा के ट्रेलर व्यापारी छत्तीसगढ़ में हावी है और स्थानीय ट्रेलर मालिको के साथ मार पीट गाली व दुर्व्यवहार किया जाता है। एनटीपीसी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां स्थानीय लोगो की गाडिय़ों को लाइन में पीछे खड़े करके दिन भर आगे बढऩे नही दिया गया जिससे ट्रेलर मालिक संघ के सदस्य रवि रंजन और समसाद वहा पहुंचकर गाडिय़ों को आगे बढ़ाने लगे तो ओडिशा यूनियन के कुछ सदस्य और ड्राइवर रवि और समसाद के साथ रॉड से हमला कर दिए,जिससे रवि का सर फट गया,इसके साथ साथ उसकी कार में भी तोड़ फोड़ की गई। जिससे स्थानीय ट्रेलर मालिको में काफी ज्यादा आक्रोश का माहौल है। पीडि़त पक्ष की ओर से इसकी शिकायत पुसौर थाने में दर्ज कराई गई है।
पूर्व में ओडिशा में भी वे यह सब हरकत करते आये है अब स्थानीय जगह आकर भी गुंडागर्दी कर रहे है। ट्रेलर मालिक संघ रायगढ़ ने इसकी शिकायत और एफआईआर दर्ज करवाने भारी संख्या में पुसौर थाना पहुचे है।ओडिशा की गाडिय़ां वैसे भी बिना परमिट के छत्तीसगढ़ में चल रही है,और यूनियन के कहा रायगढ़ में घुसकर उनकी ऐसी हरकत यूनियन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।।जल्द ही यूनियन के द्वारा ओडिशा यूनियन के खिलाफ कठोर कार्यवाही के लिए ओडिशा के गाड़ी मालिक तैयार रहे।