रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ से सामने आ रही है, जहां ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम पहुंची हुई है. धर्मजयगढ़ के नीचे पारा में स्थित अनिल अग्रवाल के घर पर उक्त टीम पहुंची हुई है, जहां उनके द्वारा अपना कार्यवाही जारी है.वहीं उनके साथ स्थानीय तहसीलदार और पुलिस भी मौजूद नजर आए। बताना लाजिमी होगा की ईओडब्ल्यू तथा एसीबी की टीम ने 9 मई को उक्त मकान को सील किया था.वहीं आज फिर टीम पहुंची हुई है।