धरमजयगढ़। प्रधानमंत्री जीवनज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक सरकारी जीवन बीमा योजना है जो भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। यह योजना देशभर में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना को लागू किया गया है। इस योजना के तहत भारतीय नागरिकों को नियमित और निवेशित प्रीमियम दर पर जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाता है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 18 से 50 वर्ष के आयु वालों के लिए है, तथा सालाना प्रीमियम की राशि 436 रुपये है। जिसमें बीमाधारक की किसी भी कारणवश यदि मृत्यु हो जाती है तो उनके नॉमिनी को 2 लाख रुपये प्रदान किया जाता है एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 18 से 70 वर्ष के आयु वालों के लिए है तथा प्रीमियम की राशि सालाना 20 रुपये है। जिसमें बीमाकृत व्यक्ति की यदि किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उनके नॉमिनी को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। जिनके पास एक बैंक खाता हो और जो इस योजना से जुडऩे/अपने खाते से ऑटो-डेबिट के लिए सहमति देते हैं। इस योजना के तहत 2-2 लाख रुपये का जीवन सुरक्षा 1 जून से 31 मई तक की एक वर्ष की समयावधि के लिए होता है।
उक्त योजनाओं के तहत भारतीय स्टेट बैंक शाखा छाल के शाखा प्रबंधक द्वारा पीएमएसबीवाई अंतर्गत ग्राम पुसल्दा निवासी नरेश राठिया उम्र 30 वर्ष की बिजली करेंट से चिपक कर मृत्यु हो जाने पर मृतक की धर्मपत्नी ममता राठीया को 2 लाख रुपये की बीमा राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की गई। वहीँ ग्राम सिंघिझाप निवासी धन कुमारी राठीया की साधारण मृत्यु होने पर उनके पति बुद्धेश्वर राठिया को 2 लाख रुपये बीमा राशि के रूप में आर्थिक सहायता शाखा प्रबंधक एम.एस. करोवा के हाथों प्रदान किया गया साथ में नरेंद्र राठौर, प्रकाश कश्यप एवं सभी स्टाफ उपस्थित थे।