धरमजयगढ़। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित सांसद राधेश्याम राठिया शनिवार को धरमजयगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रवेशोत्सव एवं वन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान अनिवार्य गतिविधियों के पश्चात सांसद राधेश्याम ने उपस्थित जनों एवं स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा वह सीढ़ी है जिसके माध्यम से सबसे ऊंचे मुकाम पर पहुंचा जा सकता है। आयोजन के दरमियान सांसद स्कूली बच्चों की शैक्षणिक योग्यता से काफ़ी प्राभावित हुए। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने की कोशिश करनी चाहिए। जिससे बच्चे सभी विषयों में दक्षता प्राप्त कर सकें और क्षेत्र तथा शाला परिवार का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में नव प्रवेशी बच्चों का तिलक आरती कर स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें पाठ्य पुस्तक और बालिकाओं को सायकल वितरित किए गए। इस दौरान सांसद, विधायक, पुनीत राठिया, गोकुल यादव, रामनाथ बैगा, रमेश अग्रवाल, टार्जन भारती, शिशुपाल गुप्ता, अनिल पाण्डेय,विजय यादव, महेश चैनानी, वीना बिस्वास, विजय अग्रवाल, सहित अन्य मौजूद रहे।
इसके बाद धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गेरसा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कर्मा नृत्य के साथ उनका भव्य स्वागत सत्कार किया गया। वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान सांसद राधेश्याम राठिया ने वन सरंक्षण को लेकर सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्रकृति के संरक्षण के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। आयोजन में उपस्थित एसडीएम दिगेश पटेल, तहसीलदार भोज कुमार डहरिया, डीएफओ अभिषेक जोगावत, फॉरेस्ट एसडीओ बालगोविंद साहू सहित नगर पंचायत उपाध्यक्ष टार्जन भारती, बीजेपी मंडल अध्यक्ष गोकुल यादव, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शशि पटेल, एल्डरमैन श्याम साहू सहित सभी ने स्कूल परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इन रोपे गए पौधों की देखभाल के लिए स्कूल प्रबंधन को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा क्षेत्र के 8 किसानों ने जागरूकता का परिचय देते हुए 17 हज़ार से अधिक पौधों को लगाने का संकल्प लिया। लोगों के उत्साह को देखकर सांसद बेहद खुश हुए और उनका मनोबल बढ़ाया। धरमजयगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए सांसद राधेश्याम ने स्थानीय स्वामी आत्मानंद स्कूल, जिसे हाल ही में पीएम श्री योजना में शामिल किया गया है, में पढऩे वाले बच्चों की समुचित एवं पर्याप्त बैठक व्यवस्था नहीं हो पाने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस की सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा अब हमारी सरकार है। सांसद ने कहा कि जल्द से जल्द नए भवन निर्माण कार्य के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।