सारंगढ़। सुरक्षित शनिवार के दिन शासकीय प्राथमिक शाला बुटीपारा में नवाचारी,ऊर्जावान एवम सक्रिय प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी द्वारा विद्यार्थियों को घर या बाहर कहीं भी विषैले सर्प एवम बिच्छू के काटने पर घरेलू उपचार कैसे करें इस पर ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई, उन्होंने कहा बिच्छू के काटने पर तुरंत प्रभावित जगह पर फिटकरी लगाकर सफाई करें,या फिर फिटकरी को इस तापमान पर गर्म करें कि वह पिघलने लगे और फिर उसे ढंग से प्रभावित जगह पर चिपका दें सूख जाने जहर भी खत्म हो जाएगा बिच्छू से कौन सा रोग होता है बिच्छू द्वारा किसी व्यक्ति को जहर दिए जाने से बिच्छू की प्रजाति के आधार पर पैरा सिम्पेटिक सिस्टम प्रभावित हो सकता है कुछ अधिक गंभीर प्रभावों से श्वसन संकट सिंड्रोम, हृदय संबंधित शिथिलता,बिगड़ा हुआ रक्त स्तंभन अग्नाशय शोध और कई अंग असफलता शामिल है सर्प के काटने से कैसे बचा जा सकता है सर्प के काटने से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि सभी सांपों से दूर रहे चाहे वह किसी भी प्रजाति के हो और उन्हें कभी भी छूने की कोशिश ना करें यह जानकारी जानना जरूरी है कि सांप अपने शरीर की लंबाई से ज्यादा दूरी से हमला कर सकते हैं इसलिए हमेशा सुरक्षित दूरी बनाएं रखें सर्प के काटने वाली जगह पर आरामदायक स्थिति में लेटे रहें या बैठें सूजन शुरू होने से पहले अंगूठियां और घडिय़ां निकाल दें काटने वाले स्थान को साबुन और पानी से धोएं काटने वाले स्थान को साफ सूखी पत्ती से ढकें,त्वचा पर कोमलता सूजन के अग्रणी किनारे को चिन्हित करें और उसके साथ समय लिखें कट जाने पर क्या उपचार करना चाहिए अपने हाथों को अच्छी तरह धोकर सुखा लेवें और अपने चोट को नल के पानी से धोएं लेकिन एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल न करें यह उत्तक को नुकसान पहुंचा सकता है और इलाज को धीमा कर सकता है जीवाणु रहित चिपकने वाली पट्टी प्लास्टर का प्रयोग करें, सर्प काटने के तुरंत पश्चात नजदीकी अस्पताल ले जाएं और डॉक्टर से सलाह लेकर इलाज तत्काल प्रारंभ करें सांप के काटने से प्रभावित होने वाली नाड़ी सर्प के विषैला दांतों से घाव का कारण बनती है, इसलिए काटने से जान को खतरा हो सकता है। इस सुरक्षित शनिवार में संस्था प्रमुख प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी, चन्द्रकांति स्वर्णकार सहायक शिक्षक एल बी एवम रेखा यादव आदि शिक्षक शामिल रहे।