धरमजयगढ़। नगर के मुख्य स्थल बस स्टैंड पर शुक्रवार को तडक़े सुबह उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब ड्रीम गर्ल नामक एक दुकान के अंदर आग की लपटें भडक़ने लगी। दुकान को जलता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके तत्काल बाद स्थानीय पुलिस और नगर पंचायत का अमला पानी टैंकर से आग बुझाने की कवायद में जुट गए। आग से घिरी दुकान से लगी हुई अन्य दुकानो के आग की जद में आने की आशंका को देखते हुए बगल के मोबाइल शॉप के सामानों को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। लेकिन सटे हुए एक दुकान के पीछे पड़े सामानों को आग से नहीं बचाया जा सका। इस दौरान पुलिस और म्युनिसिपल के कर्मचारियों की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक जिस दुकान में आग लगी वहां रखे 3 फ्रिजर सहित लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि आग लगी दुकान से सटे हुए एक अन्य बड़ी मॉल को , जिसमें स्टेशनरी से लेकर अन्य सामान उपलब्ध हैं, इस हादसे में ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। वरना घटना की गंभीरता बढ़ सकती थी। प्रथमदृष्टया यह मामला शार्ट सर्किट का बताया जा रहा है। हालांकि, कऱीब 12 बजे रायगढ़ से दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। इस मामले को लेकर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
अहले सुबह हुई आग लगने की इस घटना को लेकर पुलिस और म्युनिसिपल सहित स्थानीय लोगों ने मिलकर बेहतर तरीके से काम किया। बस स्टैंड के जिस दुकान में आग लगी उसके संचालक स्थानीय निवासी हैं। इस घटना से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है। इस पूरे मामले को लेकर अंदरूनी तौर पर यह चर्चा भी है कि यह महज एक दुर्घटना है या फिर इसके पीछे कोई अन्य कारण है। बता दें कि कुछ साल पहले बस स्टैंड के ही एक अन्य कपड़े के दुकान में आग लगी थी। बाद में वह रंजिश की वजह से आगजनी किए जाने का निकला था। वहीं, इस हादसे के बाद से एक बार फिर से नगर पंचायत में फायर ब्रिगेड की जरूरत पर भी लोगों ने जोर दिया। उनका कहना है कि यदि नगर में फायर ब्रिगेड की सुविधा होनी चाहिए ताकि ऐसी स्थिति में तत्काल राहत मिल सके।