रायगढ़। जिले के तमनार ब्लाक में स्थित गारे पेलमा कोल खदान में परिवहन के लिये लगाये जा रहे पाइप पिलर को तोडक़र लोहे की पाईप चोरी करने का मामला सामने आया है। घटना की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। घटना तमनार थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में जेपीएल तमनार के महा प्रबंधक मनीष मल्लिक ने गुरुवार को तमनार थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पावर प्लांट से गारे-पेलमा कोयला खदान तक ऐश परिवहन के लिए पाइप लाइन निर्माण किया जा रहा है, उक्त ऐश पाइप लाइन का निर्माण क्रास कन्ट्री कन्वेयर के पास बुडिया, बागबाड़ी, झिंकाबहाल एवं लिबरा स्थित पीलर संख्या 90 से 153 के बीच पाइप लाइन से आरसीसी कालम तोडकर लोहे का बना ऐंगल एवं चैनल को अज्ञात चोरों ने 13-14 जून की दरम्यानीरात चोरी कर लिया है। उक्त चोरी गए ऐगल एवं चैनल का वजन करीब 3 सौ किलो बताई जा रही है। चोरी गए लोहे की पाईप की कीमत करीब 15 हजार रूपये बताई जा रही है।
बहरहाल जेपीएल के महाप्रबंधक मनीष मल्लिक की रिपोर्ट के बाद तमनार पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।