जशपुरनगर। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस द्वारा निरंतर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हुये मवेशियों को तस्करी होने से बचाया जा रहा है एवं तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों को निरंतर गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया जा रहा है।
विगत दिवस 2 जुलाई 2024 को पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह की विशेष पुलिस टीम ने थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम सिहारबुड़ में रविन्द्र नायक निवासी सिहारबुड़ एवं छोटू राम निवासी चरईडांड़ को 23 रास मवेषियों को पैदल क्रुरतापूर्वक मारते-पीटते हुये झारखंड प्रांत की ओर ले जाते हुये पाये जाने पर उनसे मवेषियों को जप्त कर उन दोनों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। रविन्द्र नायक एवं छोटू राम ने उक्त 23 रास मवेशियों को संजू सिंह का होना बताया। प्रकरण का मुख्य सरगना संजीव सिंह उर्फ संजू पुलिस को देखकर अपने बोलेरो वाहन सहित फरार हो गया था।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि संजीव सिंह उर्फ संजू थाना कांसाबेल क्षेत्र में अपने बोलेरो वाहन से घूम रहा है, इस सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया, टीम द्वारा तत्काल रोड में घूम रहे संजीव सिंह को दबिष देकर अभिरक्षा में लिया गया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को जप्त किया गया है। पूछताछ में संजीव सिंह ने उक्त मवेशियों को अपना होना बताया एवं रविन्द्र नायक एवं छोटू राम को हांकने हेतु लगाया था। अभियुक्त संजीव कुमार सिंह उर्फ संजू उम्र 37 साल निवासी कुनकुरी (डुगडुगिया) के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे 5 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं संजीव सिंह की गिरफ्तारी में उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत, स.उ.नि. नीता कुर्रे, स.उ.नि. राजेश यादव, आर. 297 सुदीप एक्का, न.सै. 41 जोगेन्द्र एवं अन्य स्टॉफ का योगदान रहा है।
पशु तस्करी का फरार सरगना संजीव सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ा
संजू से बोलेरो वाहन सहित 23 रास मवेशियों को किया था जप्त
