सारंगढ़। कलेक्टर धर्मेश साहू एवं उप संचालक कृषि के निर्देशानुसार जिले के किसानों को सुगमता पूर्वक गुणवत्तायुक्त कृषि आदान बीज, उर्वरक, कीटनाशक औषधि उपलब्ध हो, इस हेतु जिला स्तरीय निरीक्षण दल गठन किया गया है निरीक्षण दल के द्वारा जिले में संचालित अनुज्ञप्तिधारी विक्रेताओं के अलग-अलग 12 प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अनियमितता पाए जाने पर 7 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया है, तथा 3 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देश किया गया है विख बरमकेला में मेसर्स आयुष कृषि केन्द्र, मेसर्स राधे राधे कृषि केन्द्र, मेसर्स मुरारी लाल अग्रवाल तथा वि.ख. सारंगढ़ में मेसर्स नंदकिशोर अग्रवाल सालर, मेसर्स शांति सीता ट्रेडर्स के नाम से रासायनिक खाद एवं कीटनाशी का व्यापार करते हैं। पीओएस एवं भौतिक स्टॉक में अंतर, समस्त प्रकार के पंजी, सही फॉर्मेट में संधारित नहीं होना, मूल्य स्टॉक सूची प्रदर्शित नहीं करना, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं होना, कीटनाशी संबंधित कैश मेमो, स्टॉक बुक, प्रदर्शन बोर्ड आदि नहीं होना। जिले के उर्वरक निरीक्षक एवं निगरानी दल द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा हैअनियमितता पाये जाने पर एफसीओ 1985, कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं 1971 बीज अधिनियम 1966 के तहत कार्यवाही किया जायेगा। उक्त निरीक्षण दल में सहा. संचालक कृषि सुखलाल भगत एवं जिला निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, उर्वरक निरीक्षक बरमकेला बसंत कुमार नायक उपस्थित रहे।