बरमकेला। खरीफ की फसल के लिए किसान खेत की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन प्रशासन की कोई तैयारी नहीं है। पर्याप्त मात्रा में न तो खाद है न बीज। जिससे किसानों के हित की बात कोरी साबित हो रही है। किसान खेतों को छोड़ कर खाद -बीज के जुगाड़ में लगा हुआ है। कभी बाजार तो कभी कृषि विभाग तो कभी सोसायटी के चक्कर काट रहे है।
ऊपर से किसान खाद-बीज तक का इंतजाम नहीं कर पा रहा है। मानसून का सीजन चल रहा है, ऐसे में खरीफ की खेती के लिए किसान खेतो
में यूरिया -पोटास-डीएपी खाद की किल्लत से किसान बेहाल हैं। ऐसे में खाद और बीज को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। जोतराम पटेल जनपद सदस्य एवं कृषक ने बताया कि अधिकतर किसान धान बोआई शुरू कर चुके हैं पर सोसाइटियों में पर्याप्त खाद-बीज नहीं होने से उन्हें परेशान होना पड़ रहा है।
मजबूर किसान बाजार से महंगे दर पर खाद और बीज की खरीदी कर रहे हैं। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। खीरसागर पटेल लेन्धरा का कृषक ने बताया कि सेवा सहकारी समिति लेन्धरा में अभी धान बीज की कमी है समय में खाद बीज की आपूर्ति नहीं हो रही है। किसान काफी परेशानी में है बार-बार आते हैं समिति में और वापीस चले जा रहे हैं इसलिए तत्काल खाद एवं बीज की व्यवस्था किया जाए उसका समय आ गया बारिश का मौसम है। इसकी व्यवस्था तत्काल किया जाए।