जशपुरनगर। शिक्षा गुणवत्ता के प्रति सजग व जिले में शिक्षा गुणवत्ता को दुरूस्त करने के लिये प्रतिबद्ध कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देश के अनुपालन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बगीचा ओंकार यादव एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा एम.आर. यादव के द्वारा संयुक्त रूप से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा का आकस्मिक सघन निरीक्षण किया गया। सभी छात्र/छात्राएं अपने-अपने कक्षाओं में अध्ययनरत पाये गये। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बगीचा द्वारा कक्षा दसवीं में मोटिवेशनल क्लास लिया गया। विद्यार्थियों के अकादमिक दक्षता का परीक्षण करने के लिये कई पुस्तकों का वाचन कराया गया। विद्यार्थियों ने धाराप्रवाह पुस्तक वाचन किया । चूंकि कक्षा दसवीं का बोर्ड परीक्षा होना है और शिक्षा सत्र अभी शुरूवात में ही है इसलिए विद्यार्थी को अभी से ही अपने लक्ष्य के प्रति पूरे लगन व मेहनत के साथ पढ़ाई पर फोकस करने निर्देश दिया गया। बच्चों से चर्चा के दौरान दृढ़ संकल्प, इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत को सफलता का मूल आधार बताया । अनुविभागीय अधिकारी ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिये कड़ी मेहनत का कोई अन्य विकल्प ना होना बताया गया, इसलिये जीवन में किसी भी प्रकार के सॉर्टकट्स का उपयोग ना करते हुए लक्ष्य के प्रति पूरी लगन के साथ अग्रसर होने का सलाह दिया गया। उन्होंने बच्चों को किसी भी प्रकार के नकारात्मकता से दूर होकर सकारात्मक ऊर्जा के साथ केवल अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए अध्ययन करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान एस.डी.एम. द्वारा शिक्षकों को पाठ्यक्रम विभाजन कर नियत समय के भीतर पाठ्यक्रम पूरा करने का निर्देश दिया गया। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अध्ययनरत होना बच्चों के लिये एक सुनहरा अवसर के रूप में बताया गया और विद्यार्थियों से अपील किया गया कि वे भी इस अवसर का भरपूर लाभ उठावे और अपनी शत-प्रतिशत ऊर्जा का उपयोग का ना केवल अपना वरन् अपने गुरूजनों, विद्यालय, माता पिता व जिले का नाम पूरे राज्य व देश में रौशन करें।
अनुविभागीय अधिकारी बगीचा ने विद्यार्थियों को बताया कि किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिये सही समय और सही स्थान और दिशा का होना अत्यंत आवश्यक है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राज्य के उच्च कोटि सुविधा सम्पन्न विद्यालयों में से एक है। उपस्थित विद्यार्थियों को ऐसे विद्यालय का छात्र होने के लिए एस.डी.एम. द्वारा बधाई दी गई । इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिये अध्ययन का सही दिशा का होना अत्यंत आवश्यक बताया। कब, किस समय किस प्रकार के विषय सामग्री का अध्ययन करना चाहिए इसका उन्हें विशिष्ट ज्ञान होना चाहिए इसके लिये उन्हें नि:संकोच अपने गुरूजनों का सहयोग अवश्य लेना चाहिए।
शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय स्टाफ को नियमित व अनुशासित रहने का निर्देश दिया गया। निर्धारित समय पर विद्यालय आने एवं विधिवत् कक्षा संचालन करें ताकि पाठ्यक्रम समय पर पूरा किया जा सके, इसके लिए संस्था प्रमुख/प्रधान पाठक को कार्ययोजना तत्काल तैयार कर अवगत कराने का निर्देश दिया गया। एस.डी.एम.शिक्षकों के बीच नई शिक्षा नीति 2020 का विशेष जिक्र किये और उसी के अनुरूप विद्यालय में शैक्षणित वातावरण तैयार कर कार्यवाही करने का निर्देश दिये। संस्था प्रमुख को अनियमित कर्मचारियों की सीधी जानकारी अपने निजी मोबाईल नम्बर पर प्रदान करने का निर्देश दिये साथ ही किसी भी कर्मचारी को आकस्मिक परिस्थिति बिना पूर्व अनुमति या बगैर कोई अवकाश स्वीकृत कराये मुख्यालय ना त्यागने का सख्त निर्देश दिये।
अपने वक्तव्य के दौरान एस.डी.एम. ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और बताया कि यह कड़ी प्रतियोगिता का दौर है और उनका प्रतियोगिता उनके अपने सहपाठियों मात्र से ना होकर जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर का है। छात्र/छात्राओं को इसी स्तर के हिसाब से तैयारियाँ करनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने छात्र जीवन में समय प्रबंधन और अनुशासन को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का सलाह दिये। बच्चे अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बगीचा को अपने बीच पाकर अत्यंत हर्षित व उत्साहित हुए और बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च प्रदर्शन हेतु संकल्पित हुए।