रायगढ़। शहर की प्रमुख सेवाभावी संस्था लॉयंस क्लब रायगढ़ मिडटाउन के सदस्यों ने अध्यक्ष पुरंजन पटेल, सचिव राजेश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष सीए आलोक अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में विगत दिवस दो जुलाई को मानवीय सेवा कार्य के अंतर्गत सांगीतराई रायगढ़ स्थित सद्गुरू कृपा अपना घर में नि:शक्त जनों के बीच समय व्यतीत कर मानवता का उत्कृष्ठ परिचय देते हुए उनको नाश्ता वितरण किए व अपने जीवन के निजी पल को उनके साथ व्यतीत कर यादगार बनाए।वहीं यह आयोजन लायंस क्लब रायगढ़ के वरिष्ठ सदस्य लॉयन विनोद अग्रवाल अजंता के जन्मदिन के अवसर पर खुशी में किया गया। स्वामी सदानंद प्रणामी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित यह आश्रम उन नि:शक्त जनों की सेवा हेतु समर्पित है, जिनका कोई आश्रय नहीं है।
ट्रस्ट ने किया आभार प्रकट
ट्रस्ट ने लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन को इस सेवा हेतु आभार प्रगट किया।वहीं इस अवसर पर विशेष रूप से समाज सेवी राधेश्यम अग्रवाल लेंध्रा, लॉयंस क्लब से ला.विनोद अग्रवाल,पीडीजीएफ ला. शैलेश अग्रवाल,ला.संजय अग्रवाल माँ बंजारी, ला मुकेश भगवती, क्लब प्रेसिडेंट ला.पुरंजन पटेल,क्लब सचिव ला. राजेश अग्रवाल, क्लब उपाध्यक्ष ला. ओम प्रकाश ओम्मी,बजरंग अग्रवाल बीके ने अपनी सेवाएं दी।