भिलाई। छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने हवाला कारोबारी नीरू भाई के रायपुर स्थित ठिकाने पर छापा मारा। टीम ने मौके से 80 लाख रुपए जब्त करने के साथ ही 3-4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नीरू भाई महादेव सट्?टा ऐप समेत कई ऑनलाइन ऐप और ऑनलाइन सट्टा खाइवालों की रकम हवाला के जरिए भेजता है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एसीसीयू) की एएसपी ऋ चा मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार रात करीब 10.30 बजे रायपुर के शंकर नगर खम्हारडीह स्थित नीरू भाई के दफ्तर पर छापा मारा गया। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। हालांकि नीरू भाई अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। बताया जा रहा है कि नीरू भाई मुंबई में बैठकर देश के अलग-अलग ठिकानों में खुले अपने दफ्तर ऑपरेट करता है। वहां से हवाला की रकम कई जगह ठिकाने लगाई जाती है।।
हैदराबाद में पकड़े गए आरोपियों ने दी नीरू भाई की जानकारी
दरअसल, दुर्ग पुलिस ने हैदराबाद में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के बड़े पैनल का भंडाफोड़ किया था। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला था कि, खाइवालों के करोड़ों रुपए नीरू भाई के जरिए रायपुर और भिलाई भेजे जाते हैं। इसके बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एसीसीयू) की टीम ने छापा मारा है। ऑनलाइन सट्टा ऐप की काली कमाई इधर से उधरमुंबई में बैठा हवाला कारोबारी नीरू भाई महादेव और दूसरे ऑनलाइन सट्टा ऐप की काली कमाई को इधर से उधर करने का काम करता है। बताया जा रहा है कि केवल हैदराबाद के पैनल ही नहीं देश में जितनी भी जगह दुर्ग और रायपुर के खाईवालों के पैनल चलते हैं वहां की रकम को वो रायपुर भिलाई भेजने का काम करता है। हवाला कारोबारी नीरू भाई की गिरफ्तारी के लिए दुर्ग पुलिस जल्द ही एक टीम मुंबई भेजेगी। बताया जा रहा है कि यदि नीरू भाई गिरफ्तार हुआ तो पुलिस के हाथ ऐसे कई बड़े नाम लगेंगे, जो चौकाने वाले होंगे। दुर्ग पुलिस नीरू भाई के लडक़ों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। पुलिस जल्द पूरे मामले का खुलासा करेगी।
छत्तीसगढ़ में हवाला कारोबारी ‘नीरू भाई’ के ठिकाने पर रेड
महादेव सट्टा-खाईवालों की रकम करता है डिलीवर
