रायगढ़। शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब प्राइड रायगढ़ ने विगत दिवस एक जुलाई को डॉक्टर्स डे के सुअवसर पर क्लब अध्यक्ष लॉयन श्रीमती आशा बेरीवाल, सचिव लॉयन सीमा बलानी व कोषाध्यक्ष लॉयन डिम्पल टूटेजा के विशेष मार्गदर्शन में विशेष मार्गदर्शन में सभी सदस्यों ने चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन होटल अंश में भव्यता के साथ शाम 6 से रात 9 बजे तक किया। इस कार्यक्रम में शहर के व जिले के आसपास के सम्मानीय चिकित्सकगण शरीक हुए।
क्लब अध्यक्ष लॉयन आशा बेरीवाल, सचिव लॉयन सीमा बलानी, कोषाध्यक्ष लॉयन डिम्पल टूटेजा, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएमजेएफ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन शैलेष अग्रवाल व रीजनल चेयरमैन लता अग्रवाल सहित सभी सदस्यों ने कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ विधानचंद्रराय की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पअर्पित कर किया। इसके पश्चात कार्यक्रम में शिरकत किए सभी सम्मानीय चिकित्सकों का गुलदस्ते देकर आत्मीय स्वागत किया।
शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ए. एम गुप्ता, डॉ राजू अग्रवाल, डॉ अजय गुप्ता, डॉ प्रकाश चेतवानी, डॉ स्नेहा चेतवानी, डॉ उमा अग्रवाल सहित अनेक सम्मानीय चिकित्सकों का प्रतीक चिह्न देकर आत्मीय सम्मान किया गया।जिससे माहौल बेहद खुशनुमा हो गया। वहीं चिकित्सक सम्मान के पश्चात क्लब की मेम्बर सीए विनीता अग्रवाल का सम्मान किया गया और क्लब मेम्बर शिखा रात्रे की सालगिरह को भी सभी ने यादगार ढंग से मनाया।
क्लब अध्यक्ष लॉयन श्रीमती आशा बेरीवाल ने अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर हमारी रचना करते हैं और इस धरा में हमारे चिकित्सक ही हर जीव को नव जीवन देते हैं और पवित्र मन से सेवा में समर्पित रहते हैं। ऐसे सम्माननीय चिकित्सकों का हर किसी के हृदय में सम्मान का भाव होना बेहद लाजिमी है। आज इनका सम्मान कर हमें अत्यंत हार्दिक प्रसन्नता हुई।
डॉक्टर्स डे सेलिब्रेट के भव्य आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष लॉयन आशा बेरीवाल, सचिव लॉयन सीमा बलानी, कोषाध्यक्ष लॉयन डिम्पल टूटेजा, रीजनल चेयरमैन लता डोरा, सरोज अग्रवाल, पायल अग्रवाल, सरिता अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष, सुधा अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, मनीषा वर्मा, सरला मित्तल, ंमुस्कान सलुजा, रितु तायल, ममता सावङिया, मंजू बैजणियां, मंज़ु डालमिया नेहा अग्रवाल, डॉ स्नेहा चेतवानी, सुरेंदर टूटेजा, चरणजीत घई, तजिंदर टूटेजा, शिखा रात्रे सविता अग्रवाल, सविता साव, श्यामा मलिक, अंजू भारती, मोनिका साव, रानू मित्तल, मनीषा वर्मा, विनीता अग्रवाल सीए, पूनम सिंग, प्रियंका सक्सेना, रेणु गोयल सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।