धरमजयगढ़। जिले में सडक़ों की बदहाल स्थिति से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन सडक़ों पर दौड़ रही भारी वाहनों से दुर्घटना भी हो रही है। ऐसे में चंद्रपुर, डभरा से लेकर खरसिया – पत्थलगांव मुख्य मार्ग निर्माण कार्य को लेकर श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर नामक कंपनी, जो इस सडक़ मार्ग के कुछ हिस्से को क्रियान्वित कर रही है, के द्वारा छाल से खरसिया रोड के करीब 3.8 किमी तक सीसी रोड निर्माण कार्य का प्रस्ताव दिया है। पुष्ट जानकारी के मुताबिक इस संबंध में कंपनी की ओर से रिवाइज्ड इस्टीमेट प्रस्तुत किया गया है और कहा गया है कि संशोधित इस्टीमेट को स्वीकृत करें अथवा छाल से खरसिया मार्ग के कऱीब 12 किमी सडक़ निर्माण कार्य को उनके अनुबंध से डिस्कोप किया जाए। कंपनी ने कहा है कि हाल ही में पीडब्ल्यूडी विभाग के स्थानीय एसडीओ ने साइट का विजिट किया। जिसके बाद यह संशोधित प्राक्कलन प्रस्तुत किया गया है।
पीडब्ल्यूडी रायगढ़ संभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर नामक कंपनी की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि इस मार्ग पर ओवरलोड ट्रेलर वाहनों से कोयला परिवहन किया जा रहा है। जिसके कारण इस रोड की हालत बदतर हो गई है। पत्र में कहा गया है कि वर्तमान विभागीय इस्टीमेट के हिसाब से कार्य करना संभव नहीं है। इसलिए संशोधित इस्टीमेट को स्वीकृत किया जाए। श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपने पत्र में कहा है कि उस मार्ग पर नियमित रूप से पानी का छिडक़ाव होता है और उसका लोडिंग प्वाइंट भी हमारे रोड से लगा हुआ है। जिसके कारण रोड पर पानी बहता रहता है। इस लिहाज़ से सीसी रोड बनाना अति आवश्यक है।
73 करोड़ से अधिक की राशि का अंतर
सीसी रोड के लिए इस संशोधित प्राक्कलन में बताया गया है कि इस कार्य हेतु जो लागत होगी उसमें वर्तमान राशि से कऱीब 73 करोड़ रुपए से अधिक का अंतर होगा। इसमें 50 करोड़ रुपए की अस्थाई लागत राशि भी शामिल है। इसके साथ ही श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर ने कहा है कि इस प्रस्ताव के समर्थन में डिप्टी सीएम अरुण साव, पूर्व मंत्री उमेश पटेल एवं स्थानीय विधायक लालजीत राठिया के द्वारा अनुशंसा भी की गई है। इस पूरे मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ वृंदा प्रसाद एवं कार्यपालन अभियंता खरसिया से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई। विभागीय अधिकारियों का पक्ष आने पर उसे आगामी रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा।