रायगढ़। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय राजीव नगर रायगढ़ के भैया कुलदीप मरार ने प्रांत द्वारा आयोजित मेधावी छात्र परीक्षा में तृतीय स्थान अर्जित कर रायगढ़ नगर, विद्यालय, अपने माता-पिता, गुरु जनों एवं अपना नाम रौशन किया है। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था के जगदेव प्रसाद पटेल ने बताया कि विगत 14 मई 2024 को सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा मेधावी छात्र परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें प्रांत के विभिन्न विद्यालयों से वे सभी भैया – बहिन सम्मिलित होते हैं, जो वार्षिक परीक्षा में 80त्न अथवा उससे अधिक अंक अर्जित कर अपने कक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करते हैं। वहीं इस वर्ष आयोजित मेधावी छात्र परीक्षा में कक्षा सप्तम से विभिन्न विद्यालयों से 284 भैया-बहनों ने सम्मिलित हुए। जिनमें सरस्वती शिशु मंदिर राजीव नगर रायगढ़ के भैया कुलदीप मरार पिता बजरंग मरार ने इस परीक्षा के पूर्णांक 100 में से 91 अंक अर्जित कर प्रांत में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं गौरव का विषय है कि भैया कुलदीप मरार ने कक्षा सप्तम की वार्षिक परीक्षा 2024 में अपने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर 14 मई को प्रांत द्वारा आयोजित मेधावी छात्र परीक्षा में परीक्षा केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर रायगढ़ से सम्मिलित होकर प्रांत में तृतीय स्थान अर्जित किया है। भैया कुलदीप मरार के इस उपलब्धि पर विद्यालय के व्यवस्थापक एल. पी. कटकवार, संस्था प्रमुख जगदेव प्रसाद पटेल एवं उनके समस्त आचार्य बन्धु – भगिनीयों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं ज्ञापित किए हैं।