रायगढ़। शहर की मारवाड़ी ब्राह्मण महिला मंडल की सदस्याएं नयी कार्यकारिणी का गठन करने के पश्चात हमेशा सामाजिक कार्यों में सहभागिता देती हैं। इस बार भी सदस्यों का कार्यकाल पूरे होने के बाद विगत दिवस भगवान परशुराम मंदिर में एक मारवाड़ी ब्राह्मण महिला मंडल की आवश्यक बैठक रखी गई। जिसमें बबीता सुनील दत्त शर्मा ने अपना दो साल पूरा होने की घोषणा की और महिला मंडल द्वारा सर्वसम्मति से मृदुभाषी रमा-दीपक शर्मा को अध्यक्ष चुना गया और इसी तरह मिलनसार व्यक्तित्व की धनी श्रीमती मीरा विजय शर्मा को सचिव नियुक्त किया गया।वहीं मारवाड़ी ब्राह्मण महिला मंडल परशुराम मंदिर साल भर जनहित में कार्य करती है और सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेती है। नव अध्यक्ष श्रीमती रमा-दीपक शर्मा ने कहा कि आगे भी पूरे महिला मंडल का सहयोग जनहित में रहेगा और सभी सदस्यगण मिलकर काम करेंगे। वहीं अध्यक्ष श्रीमती रमा दीपक शर्मा व सचिव श्रीमती मीरा-विजय शर्मा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं मिल रही है।