रायगढ़। सेवा ही नही सेवा कार्य में समर्पित रूप से जुड़े लोंगोँ का सम्मान करना हमारा नैतिक और सामाजिक दायित्व है। अपने इन्ही सुस्पष्ट उद्देश्य को लेकर सेवा कार्य में समर्पित लीनेस क्लब सेवांजली अपने चार्टर अध्यक्ष, एरिया एडवाइजर सुमिता पांडेय जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से सेवा क्षेत्र में लगातार महत्वपूर्ण रचनात्मक सेवा कार्य कर रही है। वर्तमान में सेवांजली अध्यक्ष ली रजनी मिश्रा व सचिव ली बबली कुलवेदी, कोषाध्यक्ष ली रूपांजली देशमुख अपनी पूरी ऊर्जा और उत्साह से सेवा कार्यों में अपनी सहभागिता और सहयोग दे रही हैं। इसी क्रम में डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सक जो हमारे शारीरिक चिकित्सकीय वेदना के निवारण के लिए लगातार संवेदन शील, समर्पित सेवा करते है, उन डॉक्टर्स का वास्तव में समाज हमेशा ऋणी रहेगा। लीनेस क्लब सेवांजली के पदाधिकारियों ने डॉक्टर्स के सतत सेवा कार्यों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए डाक्टर डे के अवसर पर शहर के प्रमुख चिकित्सकों डॉ. उषा किरण भगत, डॉ. रत्ना मेश्राम, डॉ. दीपिका मिंज, डॉ. मीरा भगत, डॉ. सुमति कुंडू, डॉ. टि. जी. कुलवेदी का सम्मान सचिव ली बबली कुलवेदी जी के निवास ओम विहार कालोनी में एक पारिवारिक माहौल में आयोजित हुआ। डॉक्टर्स को दुपट्टा, शाल, श्रीफल और पौधे (ऑक्सीजन प्लांट) प्रदान कर सम्मान किया गया। इस सम्मान के आयोजन में
एडवोकेट रुकैया नाज, कवियत्री सुधा देवांगन, सेवांजली अध्यक्ष ली रजनी मिश्रा, सचिव ली बबली कुलवेदी, कोषाध्यक्ष रूपांजली देशमुख, और सेवाजली के पदाधिकारियों की उपस्थित और सहयोग महत्वपूर्ण रहा।