सारंगढ़। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के प्रभारी मंत्री टेकराम वर्मा जी का 2 जुलाई को सारंगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर आगमन हो रहा है। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को अस्तित्व में आए लगभग 2 वर्ष 10 माह हो चुके हैं। जिला विकास के नाम पर शून्य बटा पराठा के तर्ज पर चल रहा है। सत्र 2023 और 2024 जून तक चुनावी वर्ष होने के कारण विकास के एक ईंट भी नहीं लग पाए। अब प्रभारी मंत्री वर्मा जी का जिला मुख्यालय में आगमन हो रहा है। उनके आगमन से जिला में विकास के कुछ नए आयाम गढ़े जाएंगे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। चुनावी वर्ष का थकान दूर होने के पश्चात अब सरकार शासन की खामियों को दूर करने के लिए दौरा कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी तारतम्य में प्रभारी मंत्री वर्मा जी का सारंगढ़ आगमन हो रहा है।
विदित हो कि प्रभारी मंत्री 11 बजे स्थानीय सर्किट हाउस में पहुंचेंगे, जहां वें वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से चर्चा करने उपरांत, आरएसएस कार्यालय जाएंगे। जहां आरएसएस के वरिष्ठ भ्राताओं और संघ के अन्य सदस्यों से मुलाकात करेंगे।यहां से पटेल धर्मशाला जाएंगे, जहां भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा परिचर्चा करेंगे। पटेल धर्मशाला से प्रभारी मंत्री सर्किट हाउस जाएंगे जहां भोजनोपरांत माननीय प्रभारी मंत्री जी जिला स्तर के अधिकारियों के साथ कलेक्टर सभागार में समीक्षा बैठक लेंगे।