रायगढ़। वृद्धा पेंशन को लेकर बैंक के चक्कर काटने वाली 95 साल की वृद्ध महिला की मदद के लिए डाक घर सामने आया और घर पहुंचकर जीरो बैलेंस का खाता खोला। जिससे अब उक्त वृद्धा को घर बैठे पेंशन का लाभ मिलेगा। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा के गजपति जिले के पारलाखेमुंडी निवासी एक 95 साल की महिला को वृद्धावस्था पेंशन लेने के लिए साइकिल रिक्शा पर बिठाकर बैंक ले जाते थे। बताया जाता है कि महिला को पिछले तीन महीने से पेंशन नहीं मिल रही थी। वाहन किराए पर लेने के लिए पैसे नहीं होने के कारण लाबंगा गया के परिवार के सदस्य उन्हें ट्रॉली पर बिठाकर बैंक तक ले गए। लेकिन बैंक से खाली हाथ लौटना पड़ा। जिसके बाद वृद्धा के परिजनों ने नगर पालिका कार्यालय का भी दरवाजा खटखटाया। लगातार चक्कर लगाने के बाद बड़ी मुश्किल से बैंक से पेंशन निकाल सकीं। जब इसकी जानकारी परलाखेमुंडी डाकघर के कर्मचारी को मिली तो वे उसके घर पहुंचे और कल जीरो बैलेंस पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता खोला गया। अब लाबंगा गया हर महीने अपनी पेंशन घर बैठे प्राप्त कर सकेंगी।