रायगढ़। शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील के सदस्यों की अभिनव पहल से समाज के जरुरतमंद छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए उत्कृष्ट मानवता का परिचय देते हुए नि:शुल्क टेली कोर्स बेसिक एकाउंटेंट तीन माह का आयोजन शहर के बूढ़ी माई स्थित अग्रवाल कॉलोनी के प्रोग्रेसिव कम्प्यूटर्स सेंटर में किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते कार्यक्रम के चेयरमैन रोटेरियन अतुल रतेरिया ने बताया कि इस नि:शुल्क बेसिक एकाउंटेंट टेली कोर्स के जरिए समाज के युवा – युवतियों को स्वावलंबी और सक्षम बनाना है ताकि उनका भविष्य बेहतर बनें और वे आगे बढ़े। वहीं इस नि:शुल्क टेली कोर्स का पंजीयन शुल्क मात्र पाँच सौ रुपये व कोर्स फीस पूर्णत: नि:शुल्क है व फार्म जमा करने की अंतिम तिथि आगामी पाँच जुलाई निर्धारित किया गया है।
प्रवेश हेतु पात्रता नियम
रोटेरियन श्री रतेरिया ने बताया कि इस कोर्स में प्रवेश हेतु पात्रता के अंतर्गत 12 वीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र – छात्राएं फार्म भर सकते हैं। वहीं प्रथम बैच में 20 छात्रों को प्रवेश की पात्रता होगी व फार्म जमा करने की अंतिम तिथि आगामी पाँच जुलाई, छात्रों के चयन की तिथि आगामी 10 जुलाई और कोर्स प्रारंभ होने की तिथि आगामी 15 जुलाई निर्धारित की गई है। इसी तरह फार्म जमा करने एवं टेली सीखने का स्थल प्रोग्रेसिव कम्प्यूटर्स बूढ़ी माई स्थित अग्रवाल कॉलोनी रायगढ़ है।वहीं भविष्य में सफल प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को रोजगार देने के लिए भी क्लब के सदस्यगण हर संभव प्रयास करने के लिए तत्पर रहेंगे।
इनसे कर सकते हैं संपर्क
जरुरतमंद छात्र-छात्राएं इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी के लिए रोटेरियन अतुल रतेरिया (9425570208) रोटेरियन विशाल सारस्वत (9406396000), रोटेरियन सुनील अग्रवाल (9893237421), रोटेरियन पवन अग्रवाल अध्यक्ष (9425254000), रोटेरियन सीए दिनेश अग्रवाल (9826179425), रोटेरियन प्रवीण बंसल (6267362179) से संपर्क कर सकते हैं। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी के सभी सदस्यगण जुटे हैं।
छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क टेली कोर्स ‘सक्षम’ का आयोजन
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी की अभिनव पहल
