रायगढ़। दृष्टि बाधित विकास संघ छ. ग के तत्वाधान में एवं मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला और शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था श्री राणी सती दादी समिति रायगढ़ के विशेष सहयोग से दिव्यांगों के मसीहा हेलन केलर की 145 वीं जयंती के सुअवसर पर मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में विगत 28 से 30 तक दो दिवसीय दृष्टि बाधित दिव्यांगों का महासम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस दो दिवसीय दिव्यांग महासम्मलेन में देश के राजस्थान, बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं संपूर्ण छत्तीसगढ़ से लगभग दो सौ दिव्यांग इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। वहीं आज इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 29 जून को सुबह11 बजे मुख्य अतिथि नंदकिशोर अग्रवाल, डिप्टी डायरेक्टर समाज कल्याण विभाग एस एस पांडेय, विपिन सिंह मुख्य प्रबंधक एसबीआई, दृष्टि बाधित संघ के अध्यक्ष श्री राव समाजसेवी गोपाल अग्रवाल व दादी राणी सेवा समिति की सभी सदस्यों उपस्थिति में। हेलन केलर की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई फिर रवींद्र ठाकुर ने हेलन केलर के व्यक्तित्व की विस्तृत जानकारी दी। इसी तरह नंदा पब्लिक स्कूल के दृष्टिबाधित बच्चों ने गायन की अपनी प्रस्तुति दी।
युवक-युवती परिचय सम्मेलन
कार्यक्रम के अंतर्गत दोपहर में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। समाजसेवी गोपाल अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में शाम पांच बजे तक दो दिव्यांग जोड़ी दाम्पत्य जीवन के लिए एक दूसरे को पसंद भी किए। वहीं दोपहर तीन बजे आधुनिक टेक्नोलॉजी पर परिचर्चा हुई व रात्रिकालीन गीत-संगीत व कवि सम्मेलन का सभी ने लुत्फ़ उठाया। वहीं आज 30 जून को देश भर से आए दिव्यांगों को माँ चंद्रहासिनी देवी चंद्रपुर व बाबा सत्यनारायण धाम का दर्शन कराया जाएगा।
दादी सेवा समिति की अभिनव पहल
दो दिवसीय इस कार्यक्रम में दादी सेवा समिति की पहल से सभी दिव्यांगों के भोजन-पानी, मंच माइक की व्यवस्था के लिए सकारात्मक सहयोग दादी सेवा समिति की पूर्व अध्यक्ष आशा अग्रवाल टाइटन, वर्तमान अध्यक्ष ममता-कमल अग्रवाल व सचिव ममता भालोटिया सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं इस वृहद आयोजन को भव्यता देने में छत्तीसगढ़ दृष्टि बाधित विकास संघ के सभी सदस्यगण, मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला के सदस्यगण व श्री दादी सेवा समिति के सभी सदस्यगण जुटे हैं।
दृष्टि बाधित दिव्यांगों का हो रहा दो दिवसीय महासम्मलेन
गायन कला हूनर से लोगों को किया मुग्ध
