रायगढ़। जिले के नवागढ़ में करंट की चपेट में आने से 3 मवेशियों की मौत हो गई। तेज हवाओं के कारण बिजली का तार गिर गया था। मवेशी तार की चपेट में आ गए। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र के नवागढ़ का है। जिले में पिछले कुछ समय से शाम होने के बाद हवाएं चल रही है तो कहीं बूंदाबांदी भी हो रही है। नवागढ़ में तेज हवाओं के कारण बिजली का तार लूज हो गया और जमीन से कुछ फीट ऊपर झूलने लगा। 3 मवेशी तार की चपेट में आ गए। घटना के बाद मामले की जानकारी ग्रामीणों को लगी। बताया जा रहा है कि नवागढ़ में रहने वाले कमल की एक गाय और उसके भाई चमल राठिया के दो बैल थे। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली का तार पिछले दो दिनों से लटक रहा था। इस कारण हादसे का डर बना हुआ था। इसकी जानकारी भी घरघोड़ा बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी गई थी, लेकिन उसे गंभीरता से नहीं लिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है और इस बिजली तार की चपेट में कोई ग्रामीण भी आ सकता था। फिलहाल, घटना के बाद क्षेत्र की पटवारी ने पंचायत के पदाधिकारियों की मौजूदगी में पंचनामा किया गया।
करंट लगने से 3 मवेशियों की मौत

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
