खरसिया। भारत सरकार के रेलमंत्री अश्विन वैष्णव से खरसिया रेलवे फाटक की विकराल समस्या के निदान को लेकर रायगढ़ लोकसभा के सांसद राधेश्याम राठिया एवं 2023 खरसिया विधानसभा के विधायक प्रत्याशी महेश साहू ने मुलाक़ात कर इस गंभीर समस्या के निराकरण हेतु निवेदन किया। ऐसे में रेलमंत्री वैष्णव ने जल्द ही निराकरण करने का वादा किया। साथ ही खरसिया में विभिन्न रेलगाडिय़ों के ठहराव एवं किरोड़ीमल में अण्डरब्रिज निर्माण की बात कही।
महेश साहू ने रेल मंत्री को लिखा कि खरसिया में रेल्वे अंडरब्रिज की मांग वर्षों से चल रहीं है, इसे 2023 के विधानसभा चुनाव में क्षेत्रवासियों की मांग पर घोषणा पत्र में भी शामिल किया गया था, जिससे खरसिया नगर मण्डल से 1700 मतों की बढ़त भी प्राप्त हुई। खरसिया क्षेत्र की मूल मांग को देखते हुए रेल्वे अंडरब्रिज का निर्माण कर गंभीर समस्या से निजात दिलाते हुए क्षेत्रवासियों को लाभ प्रदान करें।
दरअसल खरसिया शहर की बसाहट रेल्वे लाईन के दोनों ओर बराबर है, ऐसे में अंडरब्रिज बनने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। रेल्वे लाईन के उत्तर दिशा में तहसील कार्यालय, सिविल कोर्ट, जनपद कार्यालय, बिजली कार्यालय, पुलिस थाना, बीईओ आफिस, एसडीओपी आफिस, कृषि कार्यालय, सिंचाई कार्यालय, पीडब्लूडी कार्यालय, गौशाला, अनुसुचित जाति छात्रावास, वनवासी सिविल हॉस्पिटल और 100 बिस्तर कन्या छात्रावास स्थापित है। अण्डरब्रिज बनने से सैकडों ग्रामवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। वहीं रेल्वे लाईन के दक्षिण दिशा में कृषि उपज मंडी, एफसीआई, स्पोर्टस काम्पलेक्स, ऑडिटोरियम, कॉलेज, छात्रावास सहित विभिन्न शिक्षण संस्थान हैं। वहीं अंडरब्रिज मालधक्का बायपास मार्ग के पास बनने से रायगढ़ रोड़ एवं धरमजयगढ़ रोड़ को आपस में जोड़ेगा, जिससे सैकड़ों ग्रामवासियों के आवागमन में लाभ होगा। रेल मंत्री से मुलाकात के वक्त सांसद के साथ महेश साहू, अजय अग्रवाल महामंत्री रायगढ पश्चिम मण्डल, मनोज राठौर सदस्य जिला भाजपा रायगढ, भाजपा नेता अर्जुन राठौर, लक्ष्मी पटैल, हितेश सोनू द्विवेदी उपस्थित रहे।