रायगढ़। प्राथमिक शाला प्रवेशोत्सव कोरिया दादर में आज 28 जून को शहर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी गोपाल अग्रवाल व उनकी अर्द्धागिंनी श्रीमती सुनीता अग्रवाल व लीनेस रुरल क्लब की अध्यक्ष श्रीमती बीना चौहथा ने स्कूल के प्राचार्य सुशील गुप्ता के सानिध्य में स्कूली बच्चों के स्वागत का विशेष कार्यक्रम किया। वहीं इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वप्रथम समाजसेवी मिलनसार मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी गोपाल अग्रवाल व श्रीमती सुनीता अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष श्रीमती बीना चौहथा ने सभी बच्चों के भाल पर तिलक लगाकर व पुष्प अर्पित कर आत्मीय स्वागत किया। जिससे स्कूल परिसर का माहौल अत्यधिक खुशनुमा हो गया और स्कूली बच्चे भी स्नेह पाकर अत्यंत हर्षित हुए।
समाजसेवी मृदुभाषी गोपाल अग्रवाल ने सभी बच्चों का स्वागत करने के पश्चात अत्यंत सहज सरल शब्दों में बच्चों को जीवन में शिक्षा का महत्व को बताए और कहा कि जितना ज्यादा मन लगाकर पढ़ाई करोगे उतना ही अच्छा आप सभी का जीवन और भविष्य अच्छा होगा और जितनी प्रगति आप लोग करोगे उतना ही ज्यादा हमारे समाज व देश का विकास भी होगा। इसलिए अभी से मन लगाकर आप सभी पढ़ाई करें और सफलता पाएं। वहीं समाजसेवी मृदुभाषी श्रीमती सुनीता अग्रवाल ने भी स्कूली बच्चों पर प्यार बरसाते हुए उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रेरित कीं। जिसे बच्चों ने ध्यान से सुना। वहीं बेहद व्यवहार कुशल लीनेस रुरल क्लब अध्यक्ष श्रीमती बीना चौहथा ने भी बच्चों को पढ़ाई करने के लिए प्रेरित कीं व पढ़ाई के महत्व को बताया।
समाज सेवी मृदुभाषी गोपाल अग्रवाल व उनकी अर्द्धागिंनी श्रीमती सुनीता अग्रवाल एवं लीनेस रुरल क्लब अध्यक्ष श्रीमती बीना चौहथा ने शाला में बने मध्याह भोजन ग्रहण बच्चों के साथ खुशी से किए जो श्री अग्रवाल के सरल सादगी एवं उच्चतम व्यवहार को दर्शाता है। वहीं इस कार्यक्रम को सफल व यादगार बनाने में प्रिंसिपल सुशील गुप्ता जिनके मार्गदर्शन कोरियादादर स्कूल को प्रदेश में एक नयी पहचान मिली है। स्कूल के स्टॉफ सदस्यों एवं स्कूली बच्चों का सराहनीय योगदान रहा।