रायगढ़। शहर में इन दिनों चोरों के हौसलें बुलंद हो चुके हैं। अज्ञात चोरों के द्वारा जहां लगातार बाईक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है वहीं अब शिक्षा के मंदिर में भी चोरी करने से भी बाज नही आ रहे है। इसी क्रम में चोरों ने स्कूल में धावा बोलते हुए नगदी रकम समेत हजारों रूपये के सामान पर हाथ साफ किया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भूपदेवपुर केंवडाबाडी स्कूल के प्रधान पाठक गौरी मोहंती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 26 जून को शाला में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम होनें के पश्चात शाम करीब 5 बजे स्कूल को बंद कर अपने घर चले गए थे। स्कूल के प्रधान पाठक 27 जून की सुबह 7 बजे जब स्कूल पहुंचे तो देखा कि नल के पीछे का ग्रील का राड मुडा था तथा आफिस का ताला भी टूटा पड़ा हुआ था। साथ ही साथ अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
इस दौरान अज्ञात चोरों के द्वारा स्कूल के आफिस के अंदर से लैपटाप, गैस सिलेंडर, बच्चों को सीखाने वाली सामग्री, तथा नगदी रकम 2 हजार कुल 46 हजार 500 सौ रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
बहरहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रधान पाठक की रिपोर्ट के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
शिक्षा के मंदिर को भी चोरों ने नहीं बख्शा
शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम पश्चात नगदी रकम सामानों की हो गई चोरी
