सारंगढ़। जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर प्रियंका गोस्वामी को शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षा दूत पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मेश साहू कलेक्टर सारंगढ़ रहे । कार्य क्रम में डॉ. वर्षा बंसल डिप्टी कलेक्टर, अनिकेत साहू एस डीएम, एसएन.भगत डीईओ सारंगढ़ बिलाईगढ़ के हाथों से सम्मानित किया गया। इस दिन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिये मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण ज्ञान दीप पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक जगजीवन प्रसाद जांगड़े द्वारा शिक्षिका प्रियंका गोस्वामी को अमरूद आम मीठा, नीम का पेड़ दे कर सम्मानित किया गया ।जिसे उनकी याद में वृक्ष को रोपण किया गया। वर्तमान में शिक्षिका प्रियंका गोस्वामी शाप्राशा बुटीपारा में पदस्थ हैं । प्रियंका गोस्वामी को विभिन्न क्षेत्र में सम्मानित किया जा चुका है राज्य स्तर आनलाईन क्लास पढ़ई तुंहर दुवार,तत्कालीन शिक्षा सचिव स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यू ट्यूब आई डी में कोरोना वीर राष्ट्रीय प्रतिभा अलंकरण दिल्ली में आयोजित साहित्य शिक्षा मंथन से शिक्षा दूत, अंगना में शिक्षा 3.0 में कार्य व शैक्षणिक गतिविधि में विशेष योगदान हेतु सारंगढ़ – बिलाईगढ़ कलेक्टर द्वारा सम्मानित,नवा जतन, अंगना में शिक्षा,बोल्ठु के बोल, नवा चारी शिक्षक आदि गतिविधि करने पर ब्लाक,जि़ला,राज्य स्तर से सम्मानित किया जा चुका है। विद्यालय में हमेशा बच्चो को नवाचारी पद्धति से सिखाना, संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ में भी प्रथम स्थान प्राप्त करना, जि़ला स्तर पर तत्कालीन कलेक्टर द्वारा प्रियंका गोस्वामी को बेस्ट ऑफ उद्घोषक एवम उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित किया जा चुका है । शासन के नियमानुसार शिक्षा दूत पुरस्कार के लिए पांच हज़ार रुपये खाते में सम्मानित राशि स्थानांतरित किया जा चुका। इस भव्य अवसर पर डॉ. वर्षा बंसल डि.कलेक्टर, अनिकेत साहू एसडीएम , हरिशंकर चौहान परियोजना निदेशक , एसएन. भगत जिला शिक्षा अधिकारी,आरएल. कोशले बीईओ , केराबाई मनहर पूर्व विधायक,भुवन मिश्रा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विधि प्रकोष्ठ छग मनोज जायसवाल मंडल अध्यक्ष भाजपा, अजेश अग्रवाल पूर्व जिलाध्यक्ष शिव कुमारी चौहान , चंद्रिका सिंह ठाकुर महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भाजपा,दुर्गा प्रताप सिंह विधानसभा संयोजक, टीकाराम पटेल वरिष्ठ कार्य कर्ता भाजपा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अधिक संख्या के साथ विद्यार्थीगण ,सभी संकुल समन्यक,संकुल प्राचार्य, व्याख्याता आदि शिक्षक भी उपस्थित रहे।