रायगढ़। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर राजीव नगर रायगढ़ में शिक्षा सत्र 2024 – 25 के प्रथम दिवस विगत 26 जून को शाला प्रवेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। वहीं भारतीय परम्परानुसार विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती, भारत माता एवं ? के तैलीय चित्र के सामने विद्यालय के प्राचार्य जगदेव प्रसाद पटेल , श्याम लाल पटेल आचार्य एवं तीजा पटवा आचार्या ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् मां सरस्वती की वंदना एवं प्रार्थना रेवती मालाकार आचार्या के द्वारा कराया गया एवं संस्था प्रमुख के द्वारा हारमोनियम में स्वर प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित सभी भैया बहनों एवं आचार्य बन्धु भगिनी विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती से प्रार्थना किया गया। पश्चात् मंचासीन अतिथियों का स्वागत कर विद्यालय में उपस्थित भैया – बहनों को तिलक रोली चंदन लगाकर आचार्य बन्धु – भगिनीयों के द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात् श्याम लाल पटेल (आचार्य) , तीजा पटवा (आचार्या) एवं संस्था के प्राचार्य जगदेव प्रसाद पटेल के द्वारा प्रेरणा प्रद प्रसंग भैया – बहनों के समक्ष रखा गया। वहीं अंत में भैया बहनों को मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन रेवती मालाकार आचार्या ने की।
सरस्वती शिशु मंदिर राजीव नगर में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

By
lochan Gupta
