खरोरा। आज भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय खरोरा में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम राजीव अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य ,नरेन्द्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता,अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति व यज्ञदत्त शर्मा ,सचिन अग्रवाल, सुनील नायक, डॉ योगेश दिवेदी, पंच राम यादव,गुरजीत छाबड़ा,श्रीमती गुरजीत कौर व परस नायक की उपस्थिति में उमंग भरे माहौल में आयोजित किया गया।नवमीं के तीन सौ छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर, मुँह मीठा कराकर व पेन देकर ह्रदय से स्वागत किया गया।स्वागत उद्बोधन प्राचार्य रजनी मिंज ने दिया। शाला प्रवेश के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव अग्रवाल ने कहा कि यह विद्यालय सैदव आपको नैतिकता व अनुशासन का पाठ पढ़ाएगा।आप जब बड़े होंगे और आप जब विद्यालय में प्रवेश करें तो आपका शीष गर्व से ऊंचा हो और आप अपने गुरुजनों का समरण करें।खरोरा नगर के छात्र आई ए एस व आई पी एस में भी सेलेक्ट हुए हैं।स्वार्थ भरी इस दुनिया में सिर्फ और सिर्फ आपके माता पिता व गुरुजनों को ही अतीव प्रसन्नता होती है।श्री नरेन्द्र सिंह ठाकुर अध्यक्ष शाला प्रबन्धन एवं विकास समिति ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज से ही आप अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेवें आप को भविष्य में क्या बनना है।विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में ततपर है।डॉ योगेश दिवेदी ने भी प्रेरक उद्बोधन दिया।आभार प्रदर्शन हरीश देवांगन ने किया।कार्यक्रम का संचालन श्वेता शर्मा ने किया।इस अवसर पर प्राचार्य रजनी मिंज, उपप्राचार्य हरीश देवांगन, व्याख्याता डोमार यादव, महेंद्र साहू, रजनी त्रिपाठी, संगीता नायक, सुनीता सिंह, जयंती साहू ,रीता रानी वर्मा, नेहा राठौड़ सी खरे ,प्रिया संघवी,योगेंद्र त्रिपाठी, जगदेव बंजारे,अमर बर्मन ,उमाकांत ,कुमारी सहित समस्त नवमीं के 300 विद्यार्थियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।