खरसिया। लंबी छुट्टियों के बाद छात्र-छात्राओं ने स्कूल का रुख किया। ऐसे में प्रत्येक स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। मदनपुर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षाधिकारी देवांगन, बीआरसी प्रदीप कुमार साहू, प्रिंसिपल एल.एन पटेल तथा विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सरस्वती डनसेना द्वारा सरस्वती माता की आरती का सस्वर गायन किया गया। वहीं पहली छठवीं तथा नवमीं में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का विशिष्ट अतिथियों ने तिलक लगाकर सत्कार किया। साथ ही पाठ्यपुस्तक तथा गणवेश भी प्रदान किया गया। पश्चात 2024 में कक्षा पांचवी आठवीं दसवीं एवं बारहवीं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विकासखंड शिक्षाधिकारी एवं बीआरसी प्रदीप कुमार साहू ने अपनी उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को नियमित स्कूल आने एवं विद्याअध्धन में रुचि रखने हेतु प्रेरित किया, वहीं शपथ भी दिलाई। साथ ही विशिष्ट अतिथि मोहन गवेल और संजय चौधरी ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। अंत में प्राचार्य एन.एल पटेल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती गुलाब कुजूर ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पद्मा गवेल, विजय डनसेना तथा पूरण बंजारा सहित हाई मिडिल एवं प्राइमरी स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।