रायगढ़। बीती रात एक बाइक में सवार होकर तीन युवक रायगढ़ आ रहे थे, इस दौरान बाईपास स्थित दुर्गा राईस मिल के सामने से रांग साइड से आ रहे ट्रेलर ने कट मारा तो उसके डाला से टकराकर तीनों युवक सडक़ में गिर गए, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जुटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम सांगीतराई निवासी सुशील सिदार पिता भगत राम सिदार (37 वर्ष) अपने साथी बंशीधर सिदार व श्याम पटेल के साथ सोमवार को रात करीब 8 बजे सब्जी लेने के लिए बंशीधर सिदार की बाइक क्रमांक सीजी-13 एटी 4563 से रायगढ़ आ रहे थे। इस दौरान ट्रांसपोर्टनगर से होते हुए छातामुड़ा चौक की ओर जा रहे तभी रात करीब 9 बजे के आसपास ओडिशा की ओर से एक अज्ञात ट्रेलर रांग साइड से आ रहा था, इस दौरान तीनों बाइक सवार अपेक्स अस्पताल के पास स्थित दुर्गा राईसमिल के सामने पहुंचे थे, तभी ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए और ऐसा कट मारा कि उसके डाला से इनकी बाइक टकरा गई, जिससे तीनों लोग सडक़ में गिर गए।
जिससे तीनों सुशील सिदार के सिर व चेहरा सहित अन्य जगह गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसके साथियों को भी चोट आई थी। ऐसे में घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा सभी को अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही सुशील सिदार को मृत घोषित कर दिया। वहीं बंशीधर का उपचार चल रहा है। ऐसे में मंगलवार को जुटमिल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।