बिलासपुर। मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक समिति के माननीय अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय की अध्यक्षता में आज दिनांक 25.06.2024 को संपन्न हुई। बैठक में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक – ढ्ढ श्री योगेश कुमार देवांगन , अपर मंडल रेल प्रबंधक -।।, श्री देवराज,समिति के सदस्यगण एवं सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी का शत-प्रतिशत प्रयोग करने वाले पुरस्कार विजेता कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रभारी राजभाषा अधिकारी ने रेलवे बोर्ड की मानक कार्यसूची के अनुसार जनवरी-मार्च’ 2024 में हुई राजभाषा प्रगति पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया। जिसकी अध्यक्ष महोदय द्वारा समीक्षा की गई एवं प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। समीक्षा पश्चात राजभाषा हिंदी का शत-प्रतिशत प्रयोग करने वाले मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत 10 कर्मचारी को माननीय मंडल रेल प्रबंधक के करकमलों से नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी विभाग वार्षिक कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में यथापेक्षित कार्रवाई करें एवं धारा 3(3) का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने पुरस्कार विजेता कर्मचारियों को बधाई दी। समिति के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने अपने उद्भोधन में कहा की राजभाषा तिमाही बैठक के अलावा प्रत्येक माह साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन करें ताकि अधिकारियों एवं कर्मचारियों में राजभाषा के प्रयोग प्रसार संबंधी उत्साह बना रहे।