भटगांव। नगर भटगांव क्षेत्र मे अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए भटगांव थाना प्रभारी अमृत भार्गव ने मुखबीर सूचना मिलने पर शासकीय वाहन क्रमांक सीजी 03 ए 0226 को रवाना किया। जहां देवसागर मोड़ के पास मुखबीर सूचना मिला की ग्राम सबरिया डेरा सलौनीकला का एक व्यक्ति अवैध शराब परिवहन करते बेचने के लिए मोटर सायकल बिना नंबर प्लेट एच एफ डिलक्स काला लाल रंग मे सबरिया डेरा से भटगांव की ओर आ रहा है जिसकी सूचना पर गवाहों के समक्ष मौका स्थल पहुंचकर सूचना मिले मोटर सायकल का इंतजार किये, कुछ समय बाद उसी हुलिये का मोटर सायकल भटगांव कालेज रोड के पास आया जिसे रोककर मोटर सायकल चालक से नाम पता पूछा गया। जो अपना नाम गोपाल दास गोड़ पिता लक्ष्मण गोड़ उम्र 33 वर्ष साकिन धारासीव थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम सबरिया डेरा सलौनीकला थाना भटगांव का रहने वाला बताया। वही गोपाल दास गोड़ के मोटर सायकल की तलाशी लिया गया जहां तलाशी मे आरोपी गोपाल दास के मोटर सायकल के पेट्रोल टंकी के ऊपर मे रखे एक काला रंग के पी_ू बैग के अंदर मे रखे एक मजबूत पन्नी मे बंधा 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जिसकी कीमत 1500 रूपये परिवहन मे प्रयुक्त मोटर सायकल बिना नंबर प्लेट के एच एफ डिलक्स काला लाल रंग का कीमत लगभग 50000 रूपये जुमला किमती 51500 रूपये को जप्त किया गया। और आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया है। जहां इन सभी कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमृत भार्गव, प्रधान आरक्षक युधिष्ठिर धिरहे, आरक्षक मिथलेश राय, नरेंद्र चन्द्रा का विशेष सहयोग रहा है।