सारंगढ़। उप पंजीयन कार्यालय जहां न जाने कितने लोगों का दिनचर्या चला करता था। लोग रजिस्ट्री करने के लिए उक्त कार्यालय आया करते थे, जहां कुछ लोग फोटो कॉपी कराकर, तो कुछ फोटो खींचकर, तो कुछ खाली चाय पहुंचा कर अपने घर का गुर्जर बसर किया करते थे। अब इस कार्यालय में वीरानी छा गई है। रजिस्ट्री कार्य संपन्न नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते राजस्व आय में भारी गिरावट देखी जा रही है। जिसके पीछे एक मात्र कारण पटवारी का हड़ताल पर चले जाना। लगभग एक पखवाड़ा से ऊपर हो चुका है पटवारी अपने हड़ताल में बैठे हुए है तो वहीं राजस्व अधिकारी अपनी जिद्द में हैं।दोनों के बीच अहम का टकराव हो रहा है, दोनों पक्ष में से कोई भी झुकने के लिए तैयार नहीं है। जिस पटवारी को निलंबित किया गया है वह तो अपने घर से भरा पूरा है। उक्त पटवारी के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है, क्योंकि जमीन जायदाद से भरा पुरा यह पटवारी है। ऐसी स्थिति में उनकी लड़ाई के बीच उपपंजीयन कार्यालय पीस रहा है। जिसके चलते न जाने कितने परिवारों के दैनिक दिनचर्या में बड़ी गिरावट देखने के लिए मिली है। कलेक्टर महोदय से निवेदन है कि उक्त विषय पर गंभीरता से विचार करते हुए एक नया रास्ता निकालने का प्रयास करें।
रजिस्ट्री कार्यालय में छायी रही विरानी
By
lochan Gupta