सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा जुआ सट्टा एवं अपराध में संलिप्त व्यक्तियो के विरूध्दकार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। थाना सिटी कोतवाली प्रभारी कामिल हक के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली के टीम द्वारा सट्टा, जुआ पर रोक लगाने हेतु अभियान चलाकर सट्टोरीयों, जुआडीयों विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है धारा 7 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 में आरोपी पंकज बंजारे पिता छतराम बंजारे उम्र 30 वर्ष साकिन बरदुला थाना कोसीर जिला सांरगढ बिलाईगढ की जरिये मुखबिर सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ व गवाहान के घटना स्थल बस स्टैण्ड सांरगढ के पास सट्टा लिख रहा है सूचना पर कार्यवाही किया गया। आरोपी सट्टा मोबाईल के माध्यम लिख रहा था आरोपी के कब्जे से एक नग नीला रंग का रेडमी मोबाईल जिसमें विभिन्न अंको में सट्टा पट्टी लिखा हुआ था तथा नगदी रकम 630/रू को मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया।आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्रआर. 59 कैलाश जागडे,आरक्षक 243 ओमचंद साहू, 328 भुनेश्वर चंन्द्रा, 191 राधेश्याम निषाद 263 योगेश कुर्रे, एवं समस्त स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही।